0सर्व हिंदू संगठन ने की ऍफ़आईआर दर्ज करने की मांग
0 कहा धार्मिक आस्था को ठेस पहुचाने वालो पर हो कार्रवाई

बिलासपुर। सीपत एनटीपीसी के उज्ज्वल नगर कॉलोनी में नवरात्रि पर्व के दौरान गरबा के नाम पर तेज आवाज में आधी रात तक अश्लील गानों पर डांस करने की खबर के बाद आक्रोशित हिदू संगठनो ने थाने का घेराव कर जमकर नारेबाजी की।
सर्व हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम के दौरान धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाते हए कार्यक्रम के आयोजकों पर एफआईआर दर्ज कर सख्त कार्रवाई की मांग की ताकि इससे ऐसे तत्वों को सबक मिले और इस तरह की गतिविधियों पर प्रभावी रोक लग सके ताकि फिर कोई ऐसी हिम्मत न करे। साथ ही ये भी चेतावनी दी कि अगर आयोजको पर कार्रवाई नही की गई तो सर्व हिंदू समाज एक बड़ा आंदोलन करने बाध्य होगा। अब देखना होगा कि नवरात्र पर्व के दौरान इलाके में धार्मिक भावनाओं को भड़काने का काम करने वाले ऐसे तत्वों पर पुलिस प्रशासन क्या कार्रवाई करती है और कैसे हिन्दू आस्था पर आघात पहुचाने वालो पर नियंत्रण रखेंगे ये बड़ा सवाल है।

