

बिलासपुर / सकरी थाना में दर्ज आत्महत्या के मामले में फरार कांग्रेस नेता तैय्यब हुसैन की गिरफ्तारी की खबर है।
बताया जा रहा कि लंबे समय से फरार कांग्रेस नेता फरारी काट रहा था और जमानत के लिए आवेदन भी लगाया था लेकिन जमानत आवेदन निरस्त हो गया बताया जा रहा कि उसके खिलाफ सरकंडा,सिविल लाइन और सकरी थाना में जुर्म दर्ज है… जिसके सम्बन्ध में पूरे दस्तावेज एकत्र किए जा रहे है। इसी मामले में पूर्व में उसके फरार साथी अकबर खान की गिरफ्तारी पिछले दिनों हुई थी।

