
बिलासपुर। रेंज के आईजी डॉ संजीव शुक्ला ने कहा कि रेंज के 8 जिलों सोसायटी के बदलाव के साथ क्राइम के पैटर्न में भी बदलाव आया है पर 2024 में अपराध के आंकड़ों में कोई बाद अंतर नहीं है। कानून व्यवस्था कायम रखने के लिए हत्या, हत्या का प्रयास, अपहरण, बलात्कार, चोरी, नकबजनी, लूट समेत सभी तरह के अपराध करने वाले अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। सैकड़ों अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजा गया है। जुआ, सट्टा एवं नशाखोरी को पूर्ण रूप से समाप्त करने लगातार कार्यवाहियॉं की जा रही हैं। लेकिन नशा, साइबर अपराध और सड़क दुर्घटना को रोकना बड़ी चुनौती है। 2025 में इन्हीं को रोकने के लिए प्रमुखता से काम किया जाएगा। वे नववर्ष मिलन समारोह के दौरान मीडिया से चर्चा कर रहे थे।

आईजी डॉ शुक्ला ने बताया कि पिछले साल 1354 अपराध लंबित थे एवं वर्ष 2024 में 13,127 अपराध दर्ज किये गये। इस प्रकार कुल 14,481 अपराध थे। लेकिन वर्तमान में 1280 अपराध लंबित हैं। अभी केवल 8.83 प्रतिशत अपराध लंबित हैं।
ड्रग नेटवर्क के विरूध्द कार्यवाही :-
आईजी डॉ शुक्ला ने कहा कि
नशे के विरुद्ध करने प्रभावी कार्रवाई के लिए रेंज के सभी पुलिस अधीक्षकों को कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए गए जिस पर न सिर्फ ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई बल्कि नशे के सौदागरों की सम्पत्ति भी जप्त की गई। प्रापर्टी अटैचमेंट और कुर्की की कार्यवाही की जायेगी। स्कूल/कालेजों, बस्ती एरिया एवं ग्रामीण क्षेत्रों में चेतना जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से लोगों के नशे के दुष्प्रभावों को बताकर जागरूक कर रहे है।

गस्त प्वाइंट बढ़ाये गए
पहले रात्रि गश्त के लिये शहर एवं देहात में कुल मिलाकर 12-15 प्वाइंट होते थे जिसे बढाकर 45 प्वाइंट किये गये हैं। सभी प्वाइंट में आरक्षकों को रायफल के साथ लगाया जा रहा है।
गुंडे बदमाशो पर प्रहार

90 गुण्डे बदमाशों की गुण्डा फाईल तैयार कर कार्यवाही की गई । 25 निगरानी बदमाशो पर निगाह रखी जा रही है। संगठित अपराध करनें वाले गैंगस्टरों के विरूध्द 10 हिस्ट्रीशीट खोली गई है।
हथियार बरामद
आईजी डॉ शुक्ला और एसपी रजनेश सिंह ने बताया कि बदमाशों के खिलाफ जिले में 217 आर्म्स एक्ट के प्रकरण दर्ज कर इनसे 6 पिस्टल, 10 देशी कट्टा, 1 रिवाल्वर, 29 जिंदा कारतुस और चाकू, तलवार, गंडासा, फरसा, गुप्ती व खुखरी जप्त किये गये हैं।
50 बदमाशो के खिलाफ जिलाबदर की अनुशंसा
एसपी श्री सिंह ने बताया कि सन 2024में जिलाधीश के समक्ष जिला बदर की कार्यवाही के लिये 50 बदमाशो के खिलाफ प्रतिवेदन भेजा गया है। निलाधीश ने इनमे से 13 बदमाशो के खिलाफ जिला बदर का आदेश जारी किया है।
25 के लिए 4 चुनौती
आईजी डॉ शुक्ला ने बढ़ते अपराध की मुख्य वजह नशे के बढ़ते चलन को बताते हुए कहा कि इसके लिए जनजागरण के साथ नशे के सौदागरों की कमर तोड़ने काम किया जा रहा है। सायबर क्राइम भी बड़ी चुनौती है इसके लिए सभी थाना स्टाफ को 2025 तक प्रशिक्षित करने है ताकि समय रहते फ्रॉड के ट्रांजेक्शन को रोका जा सके। इसके अलावा ट्रैफिक इंजीनियरिंग पर काम कर सड़क हादसो को नियंत्रित करने और सामुदायिक पुलिसिंग पर काम कर जनता को सेवा देने पहल की जा रही है।
Author Profile

Latest entries
UncategorizedJuly 11, 2025फिर कार से बेरहमी से कुचलने से मासूम बछड़े की मौत और उसकी माँ का उसे चाटकर उठाने के प्रयास का करुण वीडियो वायरल, गौ सेवको ने वीडियो पेश कर सिटी कोतवाली में कराया एफआईआर
UncategorizedJuly 11, 2025बंदर के हाथ मे अस्तुरा जैसे हालात, युक्तियुक्तकरण के तहत 10 हजार स्कूलों को बंद कर 67 नई शराब दुकाने खोलने वाली सरकार का आर्डर कैंसल होने तक आप करेगी विरोध
UncategorizedJuly 11, 2025केंद्रीय राज्य मंत्री के काफिले को रोकने के मामले में तखतपुर पुलिस ने 12 छात्रों को किया गिरफ्तार, 5 वी से कॉलेज तक के छात्र है सभी, कांग्रेस ने कहा इस दमनकारी सरकार को जनता सिखायेगी सबक
UncategorizedJuly 11, 2025सेंट्रल जेल के सामने चाकू की नोंक पर हिंदूवादी गतिविधियों से दूर रहने की धमकी दे मा- बेटे से मारपीट, हिंदू संगठनों ने सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर घेरा सिविल लाइन
