
0 शहरी क्षेत्र में ईवीएम तो पंचायतों में बैलेट से होंगे मतदान
0 दावेदारों में टिकट के लिए धुकधुकी,

रायपुर। प्रदेश में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान होने के साथ ही आचार संहिता भी लग गई । नगरीय निकाय चुनाव 11 फरवरी को होेंगे। और रिजल्ट 15 फरवरी को आ जाएंगे। वही त्रि स्तरीय पंचायत चुनाव तीन चरणों मे 17, 20 व 23 फरवरी को होंगे। खास बात यह है कि जहां निकाय चुनाव ईवीएम से होंगे तो पंचायत चुनाव बैलेट पेपर से होंगे।
पंचायत चुनाव के परिणाम की घोषणा 18, 21 व 24 फरवरी को होंगे। प्रदेश के 10 नगर निगम 49 नगर पालिका व 114 नगर पंचायत में चुनाव होने है। राज्य निर्वाचन आयुक्त अजय सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस में आचार संहिता का उल्लंघन रोकने जिलों में अलग से टीम बनाने के भी निर्देश दिए है।

नामांकन के लिए 8 दिन
मंगलवार छोड़ बुधवार से चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी जो 28 जनवरी तक चलेगी। नामांकन वापसी के लिए 31 जनवरी। और इसके बाद ग्यारहवें दिन 11 फरवरी को वोटिंग होगी। काउटिंग 15 फरवरी को होगा।
इसी तरह त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के लिए नामांकन 27 जनवरी से 3 फरवरी तक होगा। नाम वापसी 6 फरवरी को होगा। वोटिंग के लिए 17, 20 व 23 फरवरी होगी। काउंटिंग 18, 21 व 24 फरवरी को होगी।पंचायत चुनाव में बैलेट पेपर से होंगे।

दन से हुई घोषणा प्रत्याशी सकते में
चुनाव की घोषणा होते ही चुनावी माहौल गदफदा गया। निकाय चुनाव के नामांकन के लिए जहां 6 दिन मिलेंगे वही जनसम्पर्क के लिए हल्ला थमने तक 20 दिन ही मिलेंगे।
इसी तरह पंचायत चुनाव के लिए भी करीब माह भर का समय मिलेगा।

