
बिलासपुर। जरहभाटा कस्तूरबा नगर से 4 बार पार्षद और एमआईसी सदस्य रहे भाजपा नेता रमेश जायसवाल ने विलासपुर नगर निगम से मेयर पद के लिए ताल ठोंक दी है। चुवावी डंका बजते ही उन्होंने अपने वार्ड से जनसम्पर्क भी शुरू कर दिया। इसके अलावा वे समाज और अलग अलग दायित्व पर भी है।
उनका कहना है कि उन्होंने पार्टी संगठन को अपना बॉयोडाटा सौप दिया है। सन 1990 में भाजपा कार्यकर्ता के तौर पर अपनी राजनीतिक यात्रा शुरू करने वाले श्री जायसवाल ने सन 1994 में कस्तूरबा नगर वार्ड से पहली बार पार्षद का चुनाव जीता। इसके बाद वे 20 साल तक लगातार यहाँ से प्रतिनिधित्व करते रहे। वे 2 बार एमआईसी सदस्य भी रहे जिससे उन्हें वार्ड के साथ-साथ शहर में भी विकास कराने का मौका मिला।

ये रही उपलब्धि
श्री जायसवाल ने बताया कि इन 34 सालों में उन्होंने वार्ड में करीब आधा दर्जन गार्डन बनवाये, 5-6 सामुदायिक भवनों का निर्माण कराया, मुक्तिधाम का जीर्णोद्धार और जतिया तालाब के सौंदर्यीकरण का का अवसर भी उन्हें मिला।
ये है विजन
मेयर पड़ के दावेदार रमेश जायसवाल ने कहा कि शहर का व्यवस्थित विकास, पीएम मोदी के आव्हान के तहत शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने, शहर को स्लम फ्री करना, शहरवासियों को सुव्यवस्थित ढंग से स्वच्छ पेयजल मुहैया कराने, झुग्गी बस्तियों में रहने वाले आवास विहीन गरीबो को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत उन्हें उनके सपने का आशियाना मुहैया करना यही उनका विजन है।

