0स्वच्छता दीदियों, प्रहरियों का किया सम्मान, दिलाई शपथ
0स्वच्छता पेट्रोलिंग को दिखाई हरी झंडी

बिलासपुर, ।उप मुख्यमंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री अरूण साव बुधवार को बहतराई इन्डोर स्टेडियम में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के राज्य स्तरीय समापन समारोह में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने शहर को 65 करोड़ रूपए के विकास कार्याे की सौगात भी दी।उपमुख्यमंत्री ने मंच से बटन दबाकर विभिन्न कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया। साथ ही स्वच्छता राज्य के विभिन्न नगरीय निकायों के स्वच्छताग्राही, स्वच्छता दीदियों, स्वच्छता कमांडोज और स्वच्छता पखवाड़े में उत्कृष्ट कार्य करने वाले विभिन्न संगठनों को सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने स्वच्छता पेट्रोलिंग वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और छत्तीसगढ़ को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने आहवान करते हुए स्वच्छता की शपथ दिलाई।
समारोह को संबोधित करते हुए उप मुख्यमंत्री श्री साव ने जयंती पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री को याद करते हुए कहा कि बापू की जयंती को स्वच्छता दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। हमारी सरकार बनने के बाद बिलासपुर नगर निगम को 140 करोड रुपए विकास के कार्यों की सौगात दी गई है। पिछले 10 महीने में 2 हजार 820 करोड रुपए शहरों और नगरीय निकायों के विकास के लिए दिए हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में विकास सायं सायं हो रहा है।
भारत सरकार ने नमस्ते योजना बनाई है। सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय ने नमस्ते योजना बनाई है ताकि जोखिम भरे सीवर और सेप्टिक टैंक सफाई करने वाले कर्मचरियो की प्राण रक्षा हो सके कोई अनहोनी न हो उन्होंने आवास योजना 2.0 के आरंभ होने की बात कही। इस अवसर पर बिल्हा विधायक धरम लाल कौशिक, तखतपुर विधायक धर्मजीत सिंह एवं बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला समेत अन्य जनप्रतिनिधि और आमजन मौजूद रहे।

*
महात्मा को किया नमन*
उप मुख्यमंत्री अरूण साव ने गांधी जयंती पर जिला कार्यालय परिसर में स्थापित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर सादर नमन किया और देश के पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास़्त्री और गांधी जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

किया लोकार्पण-
उप मुख्यमंत्री श्री साव ने कलेक्टोरेट परिसर के नवनिर्मित गार्डन का लोकार्पण किया। इस परिसर में महात्मा गांधी के नेतृत्व वाले दाण्डी यात्रा की आदमकद प्रतिमाए स्थापित की गई है। इसके अलावा उन्होंने कलेक्टोरेट के सामने स्मार्ट सिटी के फंड से कायाकल्प कराए गए टाउन हॉल परिसर का भी लोकार्पण किया।

*पीएम के कर्यक्रम में वर्चुअली शामिल हुए उप मुख्यमंत्री
इसके साथ ही उपमख्यमंत्री श्री साव सूरजपुर जिले के भटगांव नगर पंचायत इलाके में चल रहे प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की वर्चुअली सभा से भी जिला कार्यालय के वीसी के जरिये जुड़े। पधानमंत्री ने गांधी जयंती के अवसर पर यहाँ 56 करोड़ 78 लाख रूपये की जल प्रदाय योजना सहित देश में हजारों करोड़ रूपये के विकास कार्यों का शुभारंभ किया। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास़्त्री को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि स्वच्छता अभियान के जरिए हम महात्मा गांधी जी के सपनों को पूरा कर रहे हैं। वही उप मुख्यमंत्री श्री साव ने भी वीसी के माध्यम से भटगांव की जनता को सम्बोधित किया।

[
*डिजिटल लाइब्रेरी का शुभारंभ
/उप मुख्यमंत्री श्री साव ने पंडित शिवदुलारे मिश्र केंद्रीय पुस्तकालय में डिजिटल लाइब्रेरी 2.0 का शुभारंभ किया। डिजिटल लाइब्रेरी 2.0 में पाठकों को पुस्तकालय में उपलब्ध सभी किताबों का डिजिटल संस्करण मिलेगा, साथ ही पोर्टल के जरिए किताब जारी करने और वापस करने की भी सुविधा मिलेगी।

