ब्रेकिंग

इस शहर का कोई माईबाप नही, न नियम न कायदा हर मोहल्ले में अवैध हॉस्टल, तिलकनगर के महिला छात्रावास से होली के हुड़दंग और झगड़े का वीडियो वायरल थाने तक फिर पहुची शिकायत


0 बोले जीना मुहाल कहा कहां के लड़के आकर कर रहे आये दिन दंगल
0 सडक़ंपर ही खुलेआम शारब सिगरेट पी रहे बच्चों पर पड़ रहा बुरा प्रभाव

बिलासपुर। मोहल्ले में संचालित अवैध हॉस्टलों से हलाकान वार्ड नंबर 18 के रहवासियों ने तिलकनगर शिव हनुमान मंदिर के पीछे के एक हॉस्टल में होली के दिन बाहर के लड़कों को बुलाकर शराब पी आपस में ही गाली-गलौज व लड़ाई-झगड़ा करने का सीसीटीवी फुटेज सौप मोहल्लावासियों ने सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज करा कार्रवाई की मांग की है।
वार्ड नं.-18, चाटापारा तिलकनगर, शिव-हनुमान मंदिर के रहवासियों का कहना है कि वे यहां के स्थायी निवासी है ।
मोहल्ले कई व्यक्तियों ने मोटी कमाई के चक्कर मे अपने मकान को गर्ल्स हॉस्टल बना लड़कियों को किराये पर रूम दे रखा है। यहाँ रहने वाली, लड़किया, बाहर के लड़कों (असामाजिक तत्व के लड़को) को बुलाकर अनैतिक कार्य और आये दिन लड़ाई-झगड़ा करती है खुलेआम शराब सिरगेट पीती है माना करने पर विवाद कर रहे, जिससे कभी भी मोहल्ले में अप्रिय घटना हो सकती है।

इन लड़कियों ने होली के दिन भी बाहर के लड़कों को बुलाकर शराब पीकर आपस में ही गाली-गलौज व लड़ाई-झगड़ा कर रहे थे, जिसका मोहल्लावासियों ने सी.सी. टी.वी फुटेज भी बनाया है, कई बार 112 द्वारा लड़कियों को समझाईश दी गयी किंतु इसका कोई भी प्रभाव नहीं पड रहा।
पुलिस द्वारा सख्ती नही करने के कारण इन लड़कियों का मनोबल दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा जिससे कभी भी कोई बड़ी अनहोनी हो सकती है।


मुहल्ले के परेशान नागरिकों का कहना है कि इनके इन कृत्यों का मोहल्ले के नव युवक-युवती एवं बच्चों पर इसका विपरीत प्रभाव पड़ रहा, यहां रहने वाले व्यक्तियों की मान-प्रतिष्ठा धूमिल हो रही है।
मोहल्लेवासियो ने बिगड़ैल लड़कियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही कर उनके अभिभावकों उनके कृत्यों से अवगत करा असामाजिक तत्वों पर कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है।
मोहल्ले के नागरिकों का कहना है कि यदि अबकी बार पुलिस ने कार्रवाई नही की वे लोग आईजी व एसएसपी के समक्ष इसकी शिकायत करेंगे।

Author Profile

शैलेन्द्र पाण्डेय / संपादक / मोबाइल नंबर : 7000256145
शैलेन्द्र पाण्डेय / संपादक / मोबाइल नंबर : 7000256145
Latest entries