ब्रेकिंग

महिलाओं के नाम से 1 करोड़ का लोन निकाल पूर्व जनपद सदस्य पत्नी समेत फरार, बैंक अफसरों ने रिकवरी के लिए धमकाया तो लगाई कलेक्टर, एसएसपी से गुहार

0 एसपी की फटकार के बाद देर रात तक पीड़ितों का बयान दर्ज करने लगी रही पुलिस
0अब बैंकों से जानकारी और साक्ष्य एकत्र करने पुलिस लगा रही जोर

बिलासपुर। कलेक्टर और एसपी से शिकायत के बाद आखिरकार सीपत पुलिस ने ग्राम पोड़ी में 400 से अधिक महिलाओं से एक करोड़ से अधिक की ठगी के मामले में देर रात तक पीड़ित महिलाओं का बयान दर्ज करना पड़ा। आरोप कांग्रेस समर्थित पूर्व जनपद सदस्य और उसकी पत्नी पर लगने के कारण पुलिस टालमटोल करती रही। इधर
आरोपी पति-पत्नी फरार हो गए।

महिलाओं के अनुसार कांग्रेस नेता एवं पूर्व जनपद सदस्य प्रमिलदास मानिकपुरी की पत्नी रंजना मानिकपुरी ने जनसुविधा उपलब्ध कराने का झांसा दे महिलाओं को समिति बनाई और उनके खातों से लोन निकलवा लिया।
ये मामला तब उजागर हुआ जब बैंक अफसर लोन की रिकवरी के लिए उनके घर पहुंचे। इसके बाद से हैरान परेशान महिलाएं रिपोर्ट दर्ज कराने पहुँची परन्तु उनकी रिपोर्ट नही लिखी गई उन्हें सुना तक नही गया।
पौड़ी की परेशान 55 से अधिक महिलाओ ने गत 17 मार्च को बिलासपुर पहुच कलेक्टर अवनीश शरण और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह को ज्ञापन सौंप गुहार लगाई की उन्होंने कोई लोन ही नही लिया है।

ज्ञापन में उन्होंने बताया कि उनके गांव का पूर्व सरपंच कांग्रेस नेता प्रमिलदास मानिकपुरी पिछले कार्यकाल (वर्ष 2020 से 2025) में जनपद सदस्य थे। उसकी पत्नी रंजना ने उनसे
सीसी रोड, नाली, सड़क, पानी और बोर खनन जैसे विकास कार्य कराने का हवाला दे बैंकों से लोन लेने महिलाओं की समिति बनाने का झांसा देकर उनका खाता खुलवाने आवश्यक दस्तावेज ले लिए और उन्हें भरोसे में लेकर 55 से अधिक महिलाओं के नाम से विभिन्न 14 बैंकों से एक करोड़ रुपए से भी अधिक निकाल लिए । कलेक्टर और एसएसपी की फटकार के बाद सीपत पुलिस ने महिलाओ को तलब कर देर रात तक उनका बयान दर्ज किया। अब पुलिस
बैंकों की जानकारी और साक्ष्य एकत्र कर रही है। महिलाओ ने पूर्व जनपद सदस्य और उनकी पत्नी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।


बैंक अफसरों पर लगाया धमकाने का आरोप


महिलाओ ने कहा कि इस ठगी के बाद बैंक अफसर उनके घरों में पैसे की वसूली के लिए आ रहे उन्हें धमका रहे जिससे उनके परिवार में क्लेश हो रहा। वे लोग बेहद परेशान है।
बताया जा रहा कि मीनाबाई धीवर के नाम से एक नही बल्कि 1 लाख, 45 हजार और 40 हजार के तीन लोन निकाला गया है जिसे पटाने में वह असमर्थ है।
इसी तरह शीला मानिकपुरी के नाम से 1 लाख, 70 हजार, 50 हजार और 15 हजार के 5 लोन निकाले गए । वहीं दीप मानिकपुरी ने नाम से 55 हजार और 40 हजार का लोन लिया गया है। तो गौतराम साहू के खेत के दस्तावेज से 1.5 लाख का लोन लिया गया और कागजात भी हड़प लिए।गांव की 400 महिलाएं इस ठगी का शिकार हो चुकी हैं। महिलाओ ने बैंक अधिकारियो पर गाली-गलौज करने और किडनी बेचकर लोन अदा करने या जहर खाने की बात कह लगातार धमकाने का आरोप लगाया हैं।


बैंक अफसर भी कटघरे में


एक लोन पास कराने में लोगो के चप्पल घिस जाते है। यहाँ महिलाओ को 4-4, 5-5 लोन दे दिए गए क्या ऐसा सम्भव है, जिससे इस मामले में बैंक अफसरों की भूमिका को लेकर भी सवाल उठ रहे है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि सही ढंग से जांच हुई तो कई बैंक अफसर भी नप जाएंगे।

Author Profile

शैलेन्द्र पाण्डेय / संपादक / मोबाइल नंबर : 7000256145
शैलेन्द्र पाण्डेय / संपादक / मोबाइल नंबर : 7000256145
Latest entries