
बिलासपुर। हल्का पटवारी के कार्य व्यवहार से परेशान देवरीखुर्द के नागरिकों ने हल्का पटवारी के खिलाफ कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर उनका अन्यत्र ट्रांसफर करने की मांग की है।

कलेक्टर को सौंपे गए हस्ताक्षरित ज्ञापन में नागरिकों का कहना है कि देवरीखुर्द हल्का नं.-42-43 के पटवारी कार्यालय के खुलने का कोई समय नही है पटवारी कार्यालय कभी खुलता है कभी बंद रहता है और खुला रहता है तो पटवारी राकेश साहू नदारत रहते है। सहायक पूछने पर जवाब तक नहीं देते जिससे नागरिक किसान और विद्यार्थियों को चक्कर काटना पड़ रहा है।

यदि पटवारी मिल भी गए तो वे पटवारी प्रतिवेदन पर साइन करने के बजाय कल परसो का बहाना कर हस्ताक्षर तक करने से आना कानी करते है जिसके कारण बहुत सारे बच्चों के स्कॉलरशिप लटक गया।
वही किसानों का कहना है कि उनके जमीन से सम्बन्धित बी-1, खसरा, नक्शे और नामांतरण के कार्य को भी 4-5 महिने तक लटका कर उन्हें घुमाया जा रहा जिससे वे मानसिक रूप से परेशान है।
इसके चलते शासन द्वारा दिए दी जाने वाली सुविधाओं और योजना का लाभ उन्हें नही मिल पा रहा। परेशान नागरिकों ने
देवरीखुर्द हल्का पटवारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई और उन्हें यहां से अन्यत्र ट्रांसफर करने की मांग की है।
ज्ञापन सौंपने वालो में राज बघेल, ब्यास, दादा बंजारे, अभिषेक, राजू, रामविकास, होरीलाल,प्रकाशभाडिल,
मिथलेश,चरन, संजय, बोधराम, नवरतन,मोहनलाल, धीरज कमल कुमार समेत अन्य नागरिक मौजूद रहे।
00
इन आरोपो के सम्बंध में सीजीडीएनए ने जब पटवारी राकेश साहू से सम्पर्क कर चर्चा का प्रयास किया तो उन्होंने मामले में कुछ भी कहने से इनकार कर दिया।

