ब्रेकिंग

अब रिवाल्वर लेकर धंधे पर निकल रहे नशे के सौदागर, दो आरोपी पकड़ाए, प्रतिबंधित नशीला सिरप, देशी रिवाल्वर और कारतूस बरामद

बिलासपुर– अब नशे के सौदागर देशी रिवाल्वर लेकर धंधा कर रहे। सिविल लाइन पुलिस ने नशे के दो सौदागरों को प्रतिबंधित कफ सिरप और देशी रिवल्वर 1 जिंदा कारतूस और बाइक के साथ धरदबोचा।

सिविल लाइन पुलिस के मुताबिक मुखबिर से मिली सूचना पर तारबाहर घोडादाना स्कूल के पास बिना नंबर की बाइक पर 2 व्यक्ति बात करते मिले, पुलिस को देख दोनो हड़बड़ा गए और आनन फानन में भागने के लिए बाइक स्टार्ट करने लगे, पुलिस कर्मियों ने उन्हें दौड़ाकर धरदबोचा। तलाशी लेने पर उसके हाथ मे रखे पीले सफेद रंग के थैले से प्रतिबंधित नशीली सिरप बरामद किया गया। वही उसके साथी की तलाशी लेने पर उसके जीन्स के पीछे जेब से लोहे और पीतल का देशी रिवाल्वर और एक जिंदा कारतुस बरामद किया गया। पूछताछ में दोनों ने अपना नाम कमल साहू उर्फ छोटा और, विक्की पांडेय उर्फ भूपेंद्र निवासी पुराना बाजार काली मंदिर के सकरी का होना बताया। आरोपीयो के खिलाफ धारा 21 सी एनडीपीएस एक्ट और 25 आर्म्स के तहत कार्रवाई कर न्यायालय में पेश किया गया।

नही थम रहा नशे का कारोबार

पुलिस के निजात और प्रहार के बाद भी नशे के सौदागरों का वार जारी है, अमूमन रोज शहर और आसपास के इलाकों से मेडिकल नशे और दारू गांजे की खेप पकड़ी जा रही। न जाने और कितना माल फैल जा रहा जिससे युवा पीढ़ी बर्बाद हो रही है, इस पर प्रभावी रोक लगाने की जरूरत है।

Author Profile

शैलेन्द्र पाण्डेय / संपादक / मोबाइल नंबर : 7000256145
शैलेन्द्र पाण्डेय / संपादक / मोबाइल नंबर : 7000256145
Latest entries