
बिलासपुर– अब नशे के सौदागर देशी रिवाल्वर लेकर धंधा कर रहे। सिविल लाइन पुलिस ने नशे के दो सौदागरों को प्रतिबंधित कफ सिरप और देशी रिवल्वर 1 जिंदा कारतूस और बाइक के साथ धरदबोचा।

सिविल लाइन पुलिस के मुताबिक मुखबिर से मिली सूचना पर तारबाहर घोडादाना स्कूल के पास बिना नंबर की बाइक पर 2 व्यक्ति बात करते मिले, पुलिस को देख दोनो हड़बड़ा गए और आनन फानन में भागने के लिए बाइक स्टार्ट करने लगे, पुलिस कर्मियों ने उन्हें दौड़ाकर धरदबोचा। तलाशी लेने पर उसके हाथ मे रखे पीले सफेद रंग के थैले से प्रतिबंधित नशीली सिरप बरामद किया गया। वही उसके साथी की तलाशी लेने पर उसके जीन्स के पीछे जेब से लोहे और पीतल का देशी रिवाल्वर और एक जिंदा कारतुस बरामद किया गया। पूछताछ में दोनों ने अपना नाम कमल साहू उर्फ छोटा और, विक्की पांडेय उर्फ भूपेंद्र निवासी पुराना बाजार काली मंदिर के सकरी का होना बताया। आरोपीयो के खिलाफ धारा 21 सी एनडीपीएस एक्ट और 25 आर्म्स के तहत कार्रवाई कर न्यायालय में पेश किया गया।

नही थम रहा नशे का कारोबार
पुलिस के निजात और प्रहार के बाद भी नशे के सौदागरों का वार जारी है, अमूमन रोज शहर और आसपास के इलाकों से मेडिकल नशे और दारू गांजे की खेप पकड़ी जा रही। न जाने और कितना माल फैल जा रहा जिससे युवा पीढ़ी बर्बाद हो रही है, इस पर प्रभावी रोक लगाने की जरूरत है।
Author Profile

Latest entries
UncategorizedNovember 18, 2025जगन्नाथ मंगलम भी आया निगम के राडार पर, कुल 46 डिसमिल जमीन वाले भवन के मालिक पर सड़क की भूमि पर कब्जे का आरोप, अंतिम नोटिस के बाद सीमांकन और कार्रवाई का फ़ंडा
UncategorizedNovember 17, 2025लाला लाजपत राय सेजस के विज्ञान मेले में विद्यार्थियों ने प्रस्तुत किया जल विद्युत बांध, भूकंपमापी और ज्वालामुखी का मॉडल, गौरव अव्वल
UncategorizedNovember 17, 2025अरे बावा तो क्या इसी काम्प्लेक्स के लिए ज्वाली पुल वैकल्पिक रोड पर खेला जा रहा तोड़फोड़ का खेल, फिर भवन शाखा अधिकारी के उस बयान का क्या जिसमे उन्होंने इस रोड पर व्यवसायिक गतिविधि बन्द कराने किया था दावा
UncategorizedNovember 17, 2025लालबुझककड़ो के चक्कर में फंस गया सड़को का विकास…?, चलने को रोड नही ठोकवा रहे डिवाइडर

