0 मंदिर के गर्भगृह में माँ के वस्त्र उतार वही जलाए फिर ले भागे ज्वेलरी
0 पुलिस कर रही मामले की जांच, संदेहियों की धरपकड़ शुरू

बिलासपुर। चोरों को अब देवता धामी तक का डर नहीं है। तभी तो शुक्रवार- शनिवार की दरम्यानी रात दीवार फांदकर राजकिशोर नगर के प्रसिद्ध श्री शनि साई धाम मंदिर के अंदर घुसे और भूतल के शटर का ताला काट पर माँ भवतारणी देवी काली माता मंदिर के गर्भगृह में घुस माता के वस्त्रों को वही जला बाल को बिखरा जेवर उतार लें भागे और दानपेटी को भी ले गए जिसे मोहल्ले की 1 गली से बरामद भी कर लिया गया। पूरी वारदात मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद है जिसके आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। वारदात रात 1 से 3.30 बजे के बीच हुई, इसी दौरान बारिश हैंऔर बत्ती गुल जिसका फायदा उठा चोर मंदिर की दीवार फांद अंदर घुसे। इस अवधि में फुटेज में दो चोर इत्मिनान से हरकत और चोरी करते दिख रहे।


बताया जा रहा कि चोर जेवर और मुकुट सब ले गए। चोर इतने दुस्साहसी है कि मुह तक नही बांधा, फुटेज में दोनों के चेहरे खुले है जिनकी पहचान के लिए पुलिस हाथ पैर मार रहीं है।
वारदात का पता तब चला जब शनिवार होने की वजह से दर्शनार्थियों के लिए सुबह मंदिर का मुख्यद्वार खोला गया, तो गेट के सामने शटर और मंदिर का गर्भगृह भरभंग खुला था। अंदर प्रतिमा सामान कपड़े सब अस्त व्यस्त पड़े और दान पेटी गायब थी, मंदिर प्रबंधन की सूचना पर पहुँची पुलिस ने मंदिर और आसपास के इलाके का भृमण कर मौका मुआयना किया तो विद्युत कम्पनी के सब स्टेशन के सामने की एक गली में दान पेटी पड़ी मिली।
Author Profile

Latest entries
BILASPURApril 20, 2025न्यायधानी में दवाई, डॉ सब फैल अपोलो भी आया राडार पर, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष के पुत्र ने कराया अपोलो प्रबन्धन और फर्जी डॉक्टर के खिलाफ एफआईआर
UncategorizedApril 19, 2025कांग्रेस ने पकड़ लिया अपोलो का पिंड, 2 मई को लिंगियाडीह हॉस्पिटल से कलेक्ट्रेट तक न्याययात्रा और आमसभा का ऐलान
BILASPURApril 19, 20254 करोड़ का जोरा तालाब रखरखाव के अभाव में मैला गड्ढा में तब्दील, आसपास के रहवासियों का मच्छर और बदबू से जीना हुआ मुहाल, मार्निंग वाकर मुँह में रुमाल बांध कर रहे वॉक
BILASPURApril 18, 2025इलेक्ट्रिक आटो चालको ने बिठा दिया शहर के ट्रफिक व्यवस्था का भट्टा, पूछ रहे लोग आईटीएमएस, ट्रैफिक औऱ क्षेत्रीय पुलिस के बावजूद क्यों है ये हाल, क्यो लग रहे जाम…..