ब्रेकिंग

दुस्साहसी चोरों को काली माता का भी खौफ नही, राजकिशोरनगर के चर्चित शनि- साईंधाम के माँ काली मंदिर से चोरी की अनोखी वारदात

0 मंदिर के गर्भगृह में माँ के वस्त्र उतार वही जलाए फिर ले भागे ज्वेलरी
0 पुलिस कर रही मामले की जांच, संदेहियों की धरपकड़ शुरू

बिलासपुर। चोरों को अब देवता धामी तक का डर नहीं है। तभी तो शुक्रवार- शनिवार की दरम्यानी रात दीवार फांदकर राजकिशोर नगर के प्रसिद्ध श्री शनि साई धाम मंदिर के अंदर घुसे और भूतल के शटर का ताला काट पर माँ भवतारणी देवी काली माता मंदिर के गर्भगृह में घुस माता के वस्त्रों को वही जला बाल को बिखरा जेवर उतार लें भागे और दानपेटी को भी ले गए जिसे मोहल्ले की 1 गली से बरामद भी कर लिया गया। पूरी वारदात मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद है जिसके आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। वारदात रात 1 से 3.30 बजे के बीच हुई, इसी दौरान बारिश हैंऔर बत्ती गुल जिसका फायदा उठा चोर मंदिर की दीवार फांद अंदर घुसे। इस अवधि में फुटेज में दो चोर इत्मिनान से हरकत और चोरी करते दिख रहे।

बताया जा रहा कि चोर जेवर और मुकुट सब ले गए। चोर इतने दुस्साहसी है कि मुह तक नही बांधा, फुटेज में दोनों के चेहरे खुले है जिनकी पहचान के लिए पुलिस हाथ पैर मार रहीं है।
वारदात का पता तब चला जब शनिवार होने की वजह से दर्शनार्थियों के लिए सुबह मंदिर का मुख्यद्वार खोला गया, तो गेट के सामने शटर और मंदिर का गर्भगृह भरभंग खुला था। अंदर प्रतिमा सामान कपड़े सब अस्त व्यस्त पड़े और दान पेटी गायब थी, मंदिर प्रबंधन की सूचना पर पहुँची पुलिस ने मंदिर और आसपास के इलाके का भृमण कर मौका मुआयना किया तो विद्युत कम्पनी के सब स्टेशन के सामने की एक गली में दान पेटी पड़ी मिली।

Author Profile

शैलेन्द्र पाण्डेय / संपादक / मोबाइल नंबर : 7000256145
शैलेन्द्र पाण्डेय / संपादक / मोबाइल नंबर : 7000256145
Latest entries