ब्रेकिंग

गर्मी के साथ आगजनी भी शुरू, सरकंडा जोरापारा मोड़ के पास कपड़े की दुकान में लगी आग, कपड़ा, सामान सब जलकर खाक

बिलासपुर– गर्मी की दस्तक के साथ ही आगजनी की शुरुवात हो गई। अरपापार सरकंडा के जोरापारा मोड़ के एक कपड़ा दुकान में भीषण आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

आग लपटे इतनी तेज थी कि दुकान में रखे सारे कपड़े और अन्य सामान जलकर खाक हो गए। ये तो अच्छा हुआ कि समय पर आग पर काबू काबू पा लिया गया,नहीं तो अगल बगल की दुकानें भी इसकी चपेट में आ सकती थी।

स्थानीय लोगों ने धुआं उठता देख तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर 112 की टीम के साथ दमकल की गाड़ियाँ भी पहुंच गई तब तक मकान चारों तरफ से आग की लपटों से घिर चुकी थी। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। आग लगने के कारणों और आगजनी से हुए नुकसान का पता नहीं चल सका है,।

Author Profile

शैलेन्द्र पाण्डेय / संपादक / मोबाइल नंबर : 7000256145
शैलेन्द्र पाण्डेय / संपादक / मोबाइल नंबर : 7000256145
Latest entries