ब्रेकिंग

लगरा से नही, नए बस स्टैंड क्षेत्र से चल रहा क्षेत्रीय परिवहन दफ्तर, साहब के बंगले में साइन कराने दौड़ती है गाड़ी

बिलासपुर ।लगरा क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय के स्टाफ और एजेंटों की माने तो जिले का क्षेत्रीय कार्यालय सीपत रोड लगरा से नही बल्कि रायपुर रोड के हाईटेक बस स्टैंड क्षेत्र से संचालित हो रहा। CGDNA की टीम बुधवार को चौथी बार जब आरटीओ दफ्तर पहुची तो वहाँ भारी अव्यवस्था का माहौल दिखा इस बार भी आरटीओ साहब अपने चेम्बर में नही मिले,।

पूछताछ करने पर वहाँ के कुछ स्टाफ और एजेंटो ने कहा कि साहब तो आते ही नही! सप्ताह में एकाध बार आ गए तो बहुत है! रोज दफ्तर से फाईले भरकर गाड़ी उनके निवास पर हस्ताक्षर के लिए भेजी जाती है! हमने उनसे कैमरे के सामने बोलने कहा तो उन लोगो ने हाथ जोड़ लिया!
उन्होंने बताया कि आरटीओ के नियमित न आने के कारण आमजन लाइसेंस और परमिट व अन्य दस्तावेज के लिए कार्यालय के चक्कर काट रहे है! एक आवेदक ने बताया कि पिछले मंगलवार को परमिट के लिए आवेदन दिया हूँ! आज बुधवार तक परमिट नही मिला! परमिट शाखा के बाबू कह रहे कि परमिट तो बन गया है! पर अभी आरटीओ साहब के दस्तखत नही हुए है!
सवाल यह उठ रहा है कि यदि ऐसे में किसी को तीर्थयात्रा, बारात या अन्य किसी कार्य से बाहर जाना हो तो उन्हें क्या परमिट के लिए माह दो माह पहले आरटीओ कार्यलय के चक्कर काटने पड़ेंगे! क्योकि परमिट तो खूब से खूब घण्टे भर में बनाकर दी जाती है।

मारपीट में भी माहिर

दफ्तर के लोगो से पता चला कि मार्च महीने के अंतिम सप्ताह में यहाँ जमकर मारपीट की खबर है! बताया जा रहा कि 2 व्यक्ति अपने वाहन संबधित कार्य लेकर आरटीओ ऑफिस पहुचे थे! काम न होने पर जब वे बिफरे तो कार्यलय के स्टाफ ने उनसे मारपीट की पता चला है, कि आरटीओ ने भी हाथ पैर चलाया है!

11 का 21 और 31

आरटीओ दफ्तर के मौजूद लोगों ने बताया कि यहाँ बिना पैसा के कोई काम नही होता, 11 सौ के लाइसेंस का दक्षिणा की तरह 21 सौ 31 सौ लिए जा रहे है! कह रहे कि सब को देना पड़ता है!

00

आरटीओ ए आर तिवारी ने कहा कि वे हाईकोर्ट में थे, कार्यालय में मारपीट की कोई घटना नही हुई, ऐसा नही है किसने कहा ऑफिस जाता हूँ।

Author Profile

शैलेन्द्र पाण्डेय / संपादक / मोबाइल नंबर : 7000256145
शैलेन्द्र पाण्डेय / संपादक / मोबाइल नंबर : 7000256145
Latest entries