
0 शहंशाहे छत्तीसगढ़ लिखी गाड़ी से पकड़े गए आरोपी
0 आरोपियों से चाकू बाइक और 8 मोबाइल जब्त

बिलासपुर। शनिवार रात श्रीकांत वर्मा मार्ग पर व्यवसायी को चाकू से गोदकर लूट का प्रयास करने वाले 9 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने प्लान बनाकर घटना को अंजाम दिया। इन आरोपियों से पुलिस ने चाकू, 2 बाइक और 8 मोबाइल जप्त है।
चकरभाठा निवासी योगेश पिता परसराम पंजवानी शनिबार रात करीब 9 बजे अपनी व्यापार विहार की दुकान बंद कर मोहित जांगडे और वेद प्रसाद जांगडे को छोडने मैग्नेटो माल तालापारा तरफ गया था। लौटते वक्त अज्ञात लड़के पीछे से आए और सामने आकर मोटरसाइकल अड़ा बैग को लूटने का प्रयास किया, विरोध करने पर दो लडकों ने हत्या की नीयत से धारदार चाकू से पेट, पीट, नाभि पर वार किया है। पुलिस ने मौके पर छुटी 1 आरोपी के बाइक के नम्बर और आसपास के सीसीटीवी के फुटेज को खँगाल कर पतासाजी की और संदेही सैय्यद अहमद को बाइक पर लिखे शहंशाहे छत्तीसगढ से पहचान कर धर दबोचा।पूछताछ करने पर सैय्यद ने बताया कि उनका एक साथी मुंगेली जिले के ग्राम चमारी का रहने वाला 19 वर्षीय हंसराज पिता गोवर्धन राय पहले योगेश की दुकान में काम करता था। उसने बताया मो योगेश दुकान बंद कर दिनभर की बिक्री की रकम लेकनर जाता है। उसे लुटने के नीयत से उसने अपने साथियो के साथ मिलकर उसे लूटने का प्लान बना वारदात को अनाम दिया। पुलिस ने सख्ती दिखाई तो उसने अपने साथियों के नाम उगल दिए। इसके बाद आरोपी पकड़े गए।
नाबालिग ने चलाया चाकू
पुलिस के मुताबिक
आरोपी सैयद साद अली दुकान के पास बैठकर रेकी किया। रात करीब 8 बजे दुकान बंद कर जैसे ही कुन्दन पैलेस के पास पहुचा जैदुल हक, और 1 नाबालिग ने अपनी बाइक को योगेश की बाइक के सामने अड़ाया और रकम से भरे बैग को लूटने का प्रयास किया। विरोध करने पर नाबालिग ने बदनदार चाकू से योगेश पर जानलेवा हमला किया। नाबालिग से चाकू को जप्त किया गया।

ये है आरोपी
1 जैदुल हक पिता फैजुल हक 19 साल निवासी तालापारा मरार गली
2 सैयद साद अली पिता सैयद शाहिद अली 20 साल तालापारा
3 वेद प्रसाद जांगडे पिता संतोष जांगडे 19 साल चमारी थाना जिला मुगेली
4 हंसराज राय पिता गोवर्धन राय 19 साल चमारी मुगेली
5 आदिल खान पिता स्व0 रहीम खान 25 साल विद्यानगर
6 सैयद अहमद रजा पिता सैयद अमीर अली तालापारा ख्वाजा नगर
7 पी प्रशांत राव उर्फ आर्यन पिता सोमेश्वर राव 20 साल रेल्वे कॉलोनी बंग्लोयाड और 2 नाबालिग वारदात में शामिल थे।

फिर निकाला जुलूस
पुलिस ने घटनास्थल और तालापारा क्षेत्र में पकड़े गए आरोपियों का जुलूस भी निकाला ताकि इलाके के लोग इन्हें जान ले।

हद है बेशर्मी की
पूर्व मंत्री के करीबी भाईजान इस मामले में भी सियासत करने से नही चुके। वे लूट के नियत से व्यवसायी पर जानलेवा हमला करने वाले 1 आरोपी को छुड़ाने सिविल लाइन पहुँच गए। रौब भी जमाने की कोशिश की लेकिन जब उनकी नही चली वे खुद थाने से निकल लिए।

