
बिलासपुर। सेंट्रल यूनिवर्सिटी के एनएसएस समन्वयक द्वारा शिवतराई कैम्प के दौरान जबरिया छात्र- छात्राओं को एक धर्म विशेष की आराधना कराने का मामला सामने आया है। कोनी थाने में की गई लिखित शिकायत के बाद मचे बवाल के बाद सुबह से यूनिवर्सिटी प्रशासन में मैराथन बैठक का दौर जारी है।
, गुरु घासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी का सात दिवसीय कैंप कोटा क्षेत्र के ग्राम शिवतरई में आयोजित किया गया था। इस शिविर में 159 छात्र/छात्राओं ने भाग लिया। गत 30 मार्च को एक धर्म विशेष के पर्व पर उस समुदाय के 4 छात्रों ने मंच पर आराधना करने की बात कही तो उन्हें
मंच पर बुलाकर आराधना कराई गई, साथ ही सभी छात्रों को भीआराधना करने दबाव डालकर जबरिया आराधना कराई गई। आरोप है कि कुछ विधार्थियो ने जब विरोध किया तो उन्हें डराया व धमाकाया गया कि सभी का प्रमाण पत्र रह कर देगें।


कल शाम विद्यार्थियों ने इसकी लिखित शिकायत कोनी थाने में दर्ज कराई, इसके बाद रात से ही इस संकट से निबटने जोड़ तोड़ शुरू हो गया। इसके बाद मंगलवार को सुबह से ही यूनिवर्सिटी प्रशासन इस चक्रव्यूह को तोड़ने मैराथन बैठक कर रहा है।
एनएसएस के छात्र- छात्राओं ने पुलिस से की गई शिकायत में इस कृत्य कें लिए जिम्मेदार एनएसएस के प्रोग्राम अफसर और समन्वयक डॉ दिलिय डा बसंत कुमार, हा ज्योति धन्यवा दमर्मा, हा नीश्य कुमारी और डॉ मुखभान सिंह पर करवाई की मांग की है।
इस मामले में सीजीडीएनए ने सेंट्रल यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. आलोक चक्रवाल से चर्चा का प्रयास किया परन्तु उन्होंने कॉल ही रिसीव नही किया।

00
कोनी थानेदार श्री कैवर्त का कहना है कि शिवतराई एनएसएस कांड कैम्प कांड की शिकायत आई है। सेंट्रल यूनिवर्सिटी प्रशासन से जवाब तलब किया जा रहा है।
000
Author Profile

Latest entries
UncategorizedNovember 18, 2025जगन्नाथ मंगलम भी आया निगम के राडार पर, कुल 46 डिसमिल जमीन वाले भवन के मालिक पर सड़क की भूमि पर कब्जे का आरोप, अंतिम नोटिस के बाद सीमांकन और कार्रवाई का फ़ंडा
UncategorizedNovember 17, 2025लाला लाजपत राय सेजस के विज्ञान मेले में विद्यार्थियों ने प्रस्तुत किया जल विद्युत बांध, भूकंपमापी और ज्वालामुखी का मॉडल, गौरव अव्वल
UncategorizedNovember 17, 2025अरे बावा तो क्या इसी काम्प्लेक्स के लिए ज्वाली पुल वैकल्पिक रोड पर खेला जा रहा तोड़फोड़ का खेल, फिर भवन शाखा अधिकारी के उस बयान का क्या जिसमे उन्होंने इस रोड पर व्यवसायिक गतिविधि बन्द कराने किया था दावा
UncategorizedNovember 17, 2025लालबुझककड़ो के चक्कर में फंस गया सड़को का विकास…?, चलने को रोड नही ठोकवा रहे डिवाइडर

