ब्रेकिंग

एफआईआर के खिलाफ सिविल लाइन में हिन्दू संगठनों का प्रदर्शन, कहा हमे गिरफ्तार करो पुलिस वालों ने किया थाने का शटर बन्द

बिलासपुर। करीब डेढ़ माह पूर्व धर्मांतरण के खिलाफ राजेन्द्र नगर में प्रदर्शन करने पुलिस प्रशासन के साथ पहुचे हिन्दू संगठन के नेताओ पर एफआईआर करने के विरोध में हिन्दू संगठन ने गिरफ्तारी का आव्हान कर जब गिरफ्तारी देने पहुँचे तो सिविल लाइन पुलिस खुद शटर बन्द कर अंदर हो गई।
हिंदूवादी संगठन के नेताओ के आव्हान पर पहुचे हिंदुओ ने थाने का घेराव कर जमकर नारेबाजी की जिससे माहौल गरमाया रहा। पुलिस के अफसर आवेदन देने गुहार लगाते रहे इधर हिन्दू युवाओं ने एफआईआर को रद्द करने की मां की और सवाल उठाया कि जब वे लोग खुद पुलिस प्रशासन को मौके पर लेकर गए थे तो उनके खिलाफ एफआईआर कैसे किया गया।
थाने में हरहर महादेव जय-जयश्रीराम जो नही राम का वो नही काम का के नारे लगते रहे। फजीहत के बाद बाहर निकले पुलिस कर्मियों ने किसी तरह आक्रोशित युवाओं को मनाकर पोर्च से नीचे खड़े होने कहा।


भगवामय रहा सिविल लाइन


प्रदर्शन के दौरान सिविल लाइन भगवामय रहा बच्चे महिलाओ ने भी सनातन के अपमान को लेकर नाराजगी जाहिर की।

Author Profile

शैलेन्द्र पाण्डेय / संपादक / मोबाइल नंबर : 7000256145
शैलेन्द्र पाण्डेय / संपादक / मोबाइल नंबर : 7000256145
Latest entries