
बिलासपुर। न्यायधानी में जमीन जायजाद के दस्तावेज की कोई अहमियत ही नही रह गई है। यही वजह है कि जमीन के झगड़े में जगह -जगह मारपीट और खून खराबे की नौबत आ रही है। ऐसा ही एक मामला शिव टॉकीज के पीछे वीआईपी कालोनी के करोड़ो की जमीन का झगड़ा बुधवार को सामने आया जहाँ दो पक्ष आपस मे भिड़ गए। मामला सिटी कोतवाली तक पहुँचा जहाँ दोनो पक्ष को शाम तक थाने में बिठाने के बाद आवेदन लेकर चलता कर दिया गया।


कपिल बोदानी पिता स्वर्गीय रमेश बोदानी ने बताया की जमीन उनके स्वामित्व हक की है, इस जमीन का खसरा, बी-1 और सीमांकन रिपोर्ट उनके नाम पर है। गत 8 मई को ही उन्होंने अपनी जमीन का सीमांकन कराया था तब भी इन लोगो ने उनसे विवाद किया था। बुधवार को सुबह कपिल अपनी जमीन की सफाई कराने लेबर और एक्सीवेटर लेकर पहुँचा था। कपिल ने बताया लेबर वहाँ काम कर रहे थे तभी कन्हैया लाल गिडवानी के पुत्र प्रवीण और राकेश गिडवानी ने उसके साथ हाथापाई कर उसका गिरेबान पकड़कर हड़काया और लेबर और एक्सीवेटर को हड़काकर भगा दिया। कपिल का कहना है जमीन के स्वामित्व से सारे दस्तावेज उसके पास है फिर भी ये लोग जबरिया उन्हें परेशान कर रहे है, इसलिए वे सिटी कोतवाली में कोतवाल के पास गुहार लगाने आये है।

Author Profile

Latest entries
UncategorizedJune 14, 2025सकरी के पोड़ी धान खरीदी केंद्र में 63 लाख रुपये के धान की गफलत, संस्था प्रबंधक समेत 3 के खिलाफ अमानत में खयानत का मामला दर्ज
UncategorizedJune 13, 2025कार की टक्कर से घायल मासूम बच्ची को बिना किसी को सूचित किये ले गए इलाज कराने रास्ते मे हो गई मौत, शव को ठिकाने लगाने ले जाते बुजुर्ग पकड़ाया
BILASPURJune 13, 2025साबर की चोरी और सुई के जुर्माने की तर्ज पर कार्रवाई से नहीं रुकेगा रेत और अन्य खनिज का अवैध उत्खनन, रोज निकल रहा सैकड़ो हाइवा, कार्रवाई दिखा रहे 3-4 ट्रैक्टर
UncategorizedJune 13, 2025वेतन न मिलने से आक्रोशित एनएचएम कर्मचारियों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंप की वेतन दिलाने की मांग, नेताओ को भी दिलाया वायदा याद, दी आंदोलन की चेतावनी
