ब्रेकिंग

न्यायधानी में जमीन जायदाद के दस्तावेज की कोई अहमियत नही, दबंगई के चलते कागजात लेकर भटकना पड़ रहा न्याय मांगने, मामला वीआईपी कालोनी के बेशकीमती भूखण्ड के लिए हुआ दंगल

बिलासपुर। न्यायधानी में जमीन जायजाद के दस्तावेज की कोई अहमियत ही नही रह गई है। यही वजह है कि जमीन के झगड़े में जगह -जगह मारपीट और खून खराबे की नौबत आ रही है। ऐसा ही एक मामला शिव टॉकीज के पीछे वीआईपी कालोनी के करोड़ो की जमीन का झगड़ा बुधवार को सामने आया जहाँ दो पक्ष आपस मे भिड़ गए। मामला सिटी कोतवाली तक पहुँचा जहाँ दोनो पक्ष को शाम तक थाने में बिठाने के बाद आवेदन लेकर चलता कर दिया गया।

कपिल बोदानी पिता स्वर्गीय रमेश बोदानी ने बताया की जमीन उनके स्वामित्व हक की है, इस जमीन का खसरा, बी-1 और सीमांकन रिपोर्ट उनके नाम पर है। गत 8 मई को ही उन्होंने अपनी जमीन का सीमांकन कराया था तब भी इन लोगो ने उनसे विवाद किया था। बुधवार को सुबह कपिल अपनी जमीन की सफाई कराने लेबर और एक्सीवेटर लेकर पहुँचा था। कपिल ने बताया लेबर वहाँ काम कर रहे थे तभी कन्हैया लाल गिडवानी के पुत्र प्रवीण और राकेश गिडवानी ने उसके साथ हाथापाई कर उसका गिरेबान पकड़कर हड़काया और लेबर और एक्सीवेटर को हड़काकर भगा दिया। कपिल का कहना है जमीन के स्वामित्व से सारे दस्तावेज उसके पास है फिर भी ये लोग जबरिया उन्हें परेशान कर रहे है, इसलिए वे सिटी कोतवाली में कोतवाल के पास गुहार लगाने आये है।

पीड़ित कपिल बोदानी

Author Profile

शैलेन्द्र पाण्डेय / संपादक / मोबाइल नंबर : 7000256145
शैलेन्द्र पाण्डेय / संपादक / मोबाइल नंबर : 7000256145
Latest entries