
बिलासपुर। २३ वर्षों से बगैर शासकीय अनुदान के घायल गौ माता की सेवा का कार्य कर रहे और लगातार गौ तस्करी रोकने प्रयास कर रहे श्री गोपाल कामधेनु गौ सेवा धाम बिलासपुर ने कलेक्टर को फिर 5 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपकर गौ तस्करी पर प्रभावी नियंत्रण और इनके संरक्षण की मांग की है। समिति ने प्रशासन को एक माह का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि यदि अब इस अवधि में भी इन समस्याओ का निराकरण नही किया जाता तो जिले भर के गौ सेवक मस्तूरी से बिलासपुर तक 3 दिवसीय दण्डवत पद यात्रा और धरना प्रदर्शन करने बाध्य होंगे।


प्रमुख 5 मांगो में गौ सेवा हॉस्पिटल के लिए 5 एकड़ भूमि प्रदान करने , गौ तस्करी के अवैध कारोबार और इससे जुड़े अपराधों को रोकने कुटी घाट मवेशी बाज़ार तखतपुर मवेशी बाज़ार ,रतनपुर मवेशी बाजार बंद को बंद करने। जिला पशु चिकित्सालय के अभद्रता की शिकायतो से घिरे डॉक्टर राम ओतलवार को हटाने और सर्जन विहीन जिला पशु चिकित्सालय में एक सर्जन की नियुक्ति करने,
गो धाम के घायल और बीमार 53 गौ वंश के उपचार के लिए 2 घण्टे के बजाय पूर्णकालिक डॉक्टर मुहैया करा उन्हें बेहतर चिकित्सा प्रदाय कराने,सड़को और नाले नालियों में गिरने एक्सीडेंट में घायल और बीमार गौ वंश को सेवा के लिए गौ धाम तक लाने एक एम्बुलेंस उपलब्ध कराने की मांग की है।

पुलिसवालों के लिप्त होने का भी आरोप

कलेक्टर को सौपे गए ज्ञापन में श्री गौ सेवा धाम समिति का कहना है कि जिले में बड़े पैमाने पर गौवंश की तस्करी हो रही है,
पिछले दिनों मस्तूरी क्षेत्र से 16 से अधिक तस्कर पकड़े थे। आरोप यह भी है कि गौ वंश की तस्करी में कुछ पुलिस वाले भी लिप्त है, इनमे से कुछ पर कार्रवाई भी की जा चुकी है।
नही बचा कोई दरबार
समिति का कहना है कि हिंदुत्व और गौ वंश के सेवा की दुहाई देने वाली भाजपा सत्ता में है, इसके बाद गौवंश और गौ सेवा करने वालो की कही कोई सुनवाई नही हो रही। नेता, मंत्री, प्रशासनिक अफसर सब के दरबार मे गुहार लगा चुके कही कोई सुनवाई नही हुई इसलिए अब चरणबद्ध आंदोलन की रूपरेखा तय की जा रही है।
Author Profile

Latest entries
UncategorizedJune 14, 2025सकरी के पोड़ी धान खरीदी केंद्र में 63 लाख रुपये के धान की गफलत, संस्था प्रबंधक समेत 3 के खिलाफ अमानत में खयानत का मामला दर्ज
UncategorizedJune 13, 2025कार की टक्कर से घायल मासूम बच्ची को बिना किसी को सूचित किये ले गए इलाज कराने रास्ते मे हो गई मौत, शव को ठिकाने लगाने ले जाते बुजुर्ग पकड़ाया
BILASPURJune 13, 2025साबर की चोरी और सुई के जुर्माने की तर्ज पर कार्रवाई से नहीं रुकेगा रेत और अन्य खनिज का अवैध उत्खनन, रोज निकल रहा सैकड़ो हाइवा, कार्रवाई दिखा रहे 3-4 ट्रैक्टर
UncategorizedJune 13, 2025वेतन न मिलने से आक्रोशित एनएचएम कर्मचारियों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंप की वेतन दिलाने की मांग, नेताओ को भी दिलाया वायदा याद, दी आंदोलन की चेतावनी
