
बिलासपुर–छत्तीसगढ़ के बिलासपुर सेंट्रल जेल में एनडीपीएस के मामले में बंद चर्चित आरोपी द्वारा मुंबई के सफेमा कोर्ट के जज को धमकी भरा पत्र भेजने के मामले में पुलिस हेड क्वार्टर ने बिलासपुर पुलिस को एफआईआर दर्ज करने निर्देश दिया।


पता चला कि यह पत्र एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार आरोपी संजीव कुमार छाबड़ा उर्फ सुच्चा सिंह के नाम से भेजा गया है, जो अभी बिलासपुर सेंट्रल जेल में बंद है। पत्र में कार्रवाई रोकने के एवज में रकम की मांग की गई है, जिसके बाद पुलिस और जेल प्रशासन सकते में आ गया है। बताया जा रहा कि, गांजा और अन्य मादक पदार्थों की तस्करी के आरोप में सुच्चा सिंह की करीब 4 करोड़ की संपत्ति जब्त की जा चुकी है। इसी कार्रवाई के बाद सफेमा कोर्ट के जज को धमकी भरा पत्र मिला है। सिविल लाइन थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और पत्र की सत्यता की जांच शुरू कर दी गई है। इस पूरे मामले में पुलिस एनडीपीएस के आरोपी से भी पूछताछ कर रही है। बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब सेंट्रल जेल से इस तरह के धमकी भरे पत्र सामने आए हैं।
माना जा रहा कि ये सब मीडिया में बने रहने और चर्चित होने के लिए किया गया है।

रजनेश सिंह
एसएसपी, बिलासपुर

Author Profile

Latest entries
UncategorizedJune 14, 2025सकरी के पोड़ी धान खरीदी केंद्र में 63 लाख रुपये के धान की गफलत, संस्था प्रबंधक समेत 3 के खिलाफ अमानत में खयानत का मामला दर्ज
UncategorizedJune 13, 2025कार की टक्कर से घायल मासूम बच्ची को बिना किसी को सूचित किये ले गए इलाज कराने रास्ते मे हो गई मौत, शव को ठिकाने लगाने ले जाते बुजुर्ग पकड़ाया
BILASPURJune 13, 2025साबर की चोरी और सुई के जुर्माने की तर्ज पर कार्रवाई से नहीं रुकेगा रेत और अन्य खनिज का अवैध उत्खनन, रोज निकल रहा सैकड़ो हाइवा, कार्रवाई दिखा रहे 3-4 ट्रैक्टर
UncategorizedJune 13, 2025वेतन न मिलने से आक्रोशित एनएचएम कर्मचारियों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंप की वेतन दिलाने की मांग, नेताओ को भी दिलाया वायदा याद, दी आंदोलन की चेतावनी
