ब्रेकिंग

ऐ साहेब ये ठीक नही, रोज-रोज घण्टो बिजलीं ठप होने से आक्रोशित सिरगिट्टी के नागरिकों ने तिफरा विद्युत मुख्यालय का घेराव व नारेबाजी कर किया प्रदर्शन दी उग्र आंदोलन की चेतावनी

0 पूछा जैसे आप लोग ऐसी चेम्बर में बैठते और अपने घर मे सोते है, वैसी सुविधा उन्हें कब मिलेगी
0 अफसर के सामने जिम्मेदारों पर लगाये फोन तक न उठाने आरोप

बिलासपुर / भीषण गर्मी में चरमराई विधुत व्यवस्था के खिलाफ जनाक्रोश पनपने लगा है। सोमवार को रोज-रोज बिजलीं ठप होने से आक्रोशित सिरगिट्‌टी वार्ड क्रमांक 10 के रहवासियों ने तिफरा के बिजली मुख्यालय का घेराव कर जमकर नारेबाजी और प्रदर्शन कर अफसरों पर काम न करने का आरोप लगा चेतावनी दी कि यदि जल्द बिजली समस्या का निदान न किया गया तो वे उग्र आंदोलन करेंगे।
नागरिकों का कहना है रोजाना कई-कई घंटे बिजली ठप हो जा रही भीषण गर्मी के दौरान कूलर पंखा ठप होने के कारण जहां घण्टो पसीना बहाना पड़ रहा। वही कारोबारियो को भी इसके चलते रोजाना भकारी नुकसान उठाना पड़ रहा।
गर्मी के मौसम में पारा 45 डिग्री पहुंच रहा है, बिजली ठप होने के कारण उन्हें पीने के पानी तक की किल्लत हो रही । उमस भरी गर्मी में जागरन करना पड़ रहा बच्चों और बुजुर्गों की तबियत बिगड़ रही है। आयबाय बिल भेजा जा रहा बिजलीं का पता नही है।


वार्ड पार्षद पुष्पेंद्र कुमार ने बताया कि बिजलीं ठप होने के कारण मोहल्ले में पानी का संकट है, टैंकरों से जलापूर्ति कराई जा रही लेकिन यह स्थायी समाधान नहीं है।
बिजलीं संकट से जूझ रहे लोगो ने जमकर भड़ास निकाली बोले की आप लोग तो एसी चैंबर में बैठ रहे तो जनता हलाकान क्यो। क्यो आम जनता की समस्याओं से उनका कोई सरोकार नहीं । हर बार ओवरलोड, उपकरणों और स्टाफ की कमी का बहाना बनाकर पल्ला ही झाड़ना है तो फिर सुशासन तिहार का चोचला क्यो, बजाय इसके प्रशासन और जनप्रतिनिधि बिजलीं संकट का निदान करने ध्यान दे। पब्लिक के बर्दाश्त का इम्तेहान न ले।
अधिकारियों ने जल्द समस्या के निराकरण का भरोसा दिलाते हुए विद्युत व्यवस्था की सुधार के लिए आवश्यक कदम उठाने की बात कही।

Author Profile

शैलेन्द्र पाण्डेय / संपादक / मोबाइल नंबर : 7000256145
शैलेन्द्र पाण्डेय / संपादक / मोबाइल नंबर : 7000256145
Latest entries