0 हत्या की वारदात से नागरिकों में आक्रोश
0 पुलिस कर रही मामले की जांच और संदेहियों से पूछताछ

बिलासपुर ।जगराता कार्यक्रम स्थल के पास एक सब्जी विक्रेता युवक की खून से लथपथ लाश मिलने से सनसनी फैल गई।मृतक के गले पर कट का निशान है। सिरगिट्टी पुलिस मामले की जांच कर रही है।

तिफरा यदुनन्दन नगर में बुधवार रात जगराता का कार्यक्रम था। स्थानीय निवासी 36 वर्षीय अज्जू साहू भी जगराता में आया था। सन्देह है कि कार्यक्रम के दौरान किसी से विवाद होने पर गला रेतकर उसकी हत्या करने के बाद उसके शव को कार्यक्रम स्थल से कुछ दूर फेंक दिया। सुबह सूचना पर घटनास्थल पर पहुच पुलिस ने पोस्टमॉर्टम करा शव उसके परिजनों को सौप दी।

हत्यारो और हत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। वहीं हत्या के बाद लोगों में आक्रोश है।
गले में कट का निशान बता रहे ब्रेन हेमरेज
पुलिस की माने तो शार्ट पीएम में मृतक की मृत्यु का कारण ब्रेन हेमरेज से होना बताया जा रहा है। जबकि मृतक के गले मे रेतने का निशान मिले है।

