
0 मामला अतिक्रमण शाखा के जब्ती के माल को 27 घण्टे में गायब करने का
0 तीसरी आंख खोल सकती है पोल बशर्ते टॉवेल और बन्द है वाला रोना न हो

बिलासपुर । नगर पालिक निगम में कुछ भी हो सकता है। ऐसा ही एक और कमाल सामने आया है मामला पुराने बस स्टैंड के कबाड़ी से कबाड़ की जब्ती और उसके 27 घण्टे बाद गायब होने का है।
सूत्रों के मुताबिक निगम के अतिक्रमण अमले ने 3 दिन पूर्व बस स्टैंड के एक कबाड़ कारोबारी के डेरा के सामने से सड़क तक फैला लगभग 1 क्विंटल लोहै का कबाड़ और लगभग 50 किलो पुट्ठा जब्त किया था। जब्त कबाड़ को मुंगेली नाका चौक के संजय तरण पुष्कर परिसर में काऊ कैचर से उतरवाकर रखवाया गया, जो दूसरे दिन दोपहर गायब हो गया। कहा जा रहा कि कबाड़ वही भेज दिया गया जहां से जब्त किया गया था। बकायदा कबाड़ कारोबारी के कर्मचारी जब्त कबाड़ को लेने वाहन लेकर आये थे।

*परीक्षा तीसरी आंख की*
संजय तरण पुष्कर परिसर में बकायदा सीसीटीवी कैमरे लगे है। बताया जा रहा कि ये पूरी हरकत कैमरे में कैद हुई होगी। बशर्ते उस पर टॉवेल न डाला गया हो या कैमरे को बन्द न किया गया हो।

