
0 दो मामले के आरोपी पकड़ाए 1 का नही चला पता
बिलासपुर । विजयदशमी की सुबह जिला हत्या के तीन अलग अलग मामले से दहल गया। मस्तूरी, सीपत और तखतपुर थाना क्षेत्र से आई मर्डर की खबरे कानून व्यवस्था को लेकर चर्चा का विषय रही। हालांकि की 2 वारदात के आरोपी पकड़े गए वही मस्तूरी के आरोपी का पता नही चल सका है।
मस्तूरी थाना के मल्हार चौकी क्षेत्र के ग्राम बकरकुदा सरसेनी में नहर किनारे एक युवक की संदिग्ध लाश मिली। जिसकी शिनाख्त मल्हार क्षेत्र के ग्राम करियाताल के 20 वर्षीय युवराज सिंह उर्फ बंटी के रूप में हुई। मृतक की पहचान छिपाने उसे जलाने का भी प्रयास किया गया। जिससे यह सुनियोजित हत्या का मामला लग रहा है ।

दूसरी वारदात सीपत थाना क्षेत्र के ग्राम मटियारी के शिकारीपारा की है। यहाँ रहने वाली 36 वर्षीया मुमताज शिकारी पति रामफल उर्फ नाना शिकारी गांवों में फेरी करके चूड़ी बेचती थी बताया जा रहा कि पति पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था। शुक्रवार की शाम दोनो साथ शराब पी रहे थे फिर आपास में भिड़ गए विवाद इतना बढ़ा कि रामफल ने मुमताज की हत्या कर दी। वह भागने की फिराक में था पर उसकी 6 वर्षीय बेटी ने पड़ोसियों को और पड़ोसियों ने पुलिस को वारदात की जानकारी दी। मौके पर पहुची पुलिस ने मृतिका की बेटी के बयान के आधार पर आरोपी रामफल को गिरफ्तार कर लिया हैं।
तीसरी वारदात तखतपुर के टिकरीपारा की है जहां प्रेमी ने प्रेमिका की हत्या कर दी है। बताया कि यहां किराए के मकान में नरेंद्र सोनकर ने अपनी प्रेमिका लता के साथ रहता था। नरेंद्र ने अपनी प्रेमिका को किसी दूसरे लड़के के साथ घूमते हुए देख लिया था जिससे तैश में नरेंद्र ने उसका गला घोंटकर हत्या कर दी।
पुलिस ने आरोपी नरेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है ।

