ब्रेकिंग

दबंगो ने फिर व्यापार विहार के चर्चित आनन्दा इम्पीरियल होटल के सामने रोड डिवाइडर को ढ़हा दी निगम प्रशासन को खुली चुनौती, हरे भरे पेड़ को कटवा पीएम मोदी के एक पेड़ माँ के नाम अभियान को भी दिया खुला चैलेंज

बिलासपुर ,,, न्यायधानी बिलासपुर में प्रशासन नाम की चीज ही नहीं है, ऐसा लगने लगा है, जिनके पास पैसा है, रसूख है, वे कुछ भी कर सकते हैं!

और कर भी रहे है! ऐसा ही एक मामला व्यापार विहार स्मार्ट रोड से सामने आया है! रसूखदारों ने यहां होटल आनंदा इंपीरियल के सामने डिवाइडर को तोड़ डाला… ये निगम प्रशासन को खुली चुनौती नही है…तो और क्या हैं।

निगम प्रशासन ने महाराणा प्रताप चौक से लेकर एफसीआई गोडाउन मोड़ तक चौड़े स्मार्ट रोड और रोड के बीचोबीच डिवाइडर का निर्माण कराया ताकि कोई हादसा न हो. पर दबंगों ने दबंगई दिखलाते हुए, होटल के सामने के डिवाइडर पे लगे ग्रिल को हटवाकर डिवाइडर को ही ढ़हवा दिया…

साफ दिख रहा है! कि इससे केवल होटल को ही लाभ है! इससे पहले भी रिंग रोड 2 गौरव पथ में शराब भट्टी के सामने दबंगों ने डिवाइडर को ढ़हवा दिया था! जिसको लेकर पूर्व निगम कमिश्नर रानू साहू ने जिम्मेदार अफसरों और उन दबंगों की परेड करा दी थी इससे जाहिर है! कि दबंगों में निगम प्रशासन का खौफ ही नहीं है! निगम की संपत्ति को बार बार इस तरह से क्षति पहुचाने के बाद भी कभी कोई कार्रवाई दबंगों पर आज तक नहीं की गई…

तब हड़काया था, पूर्व मंत्री मूणत ने

करीब 10_12 साल पहले अग्रसेन चौक पर निगम के स्वागत द्वार को एक व्यवसायी ने कटवा कर दबंगई दिखाई थी! तब उस समय नगरीय प्रशासन मंत्री रहे राजेश मूणत ने व्यवसायी और निगम के अफसरों को जमकर फटकार लगाने के बाद कार्रवाई के निर्देश दिए थे! पर मामला दबंगों का होने के कारण उस समय के निगम प्रशासन ने हिम्मत नहीं जुटाई…

शुरू से विवादित रहा ये होटल

व्यापार विहार का ये होटल निर्माण के समय से ही विवादित रहा है! निर्माण के दौरान इस स्थल की पटाई और होटल के नींव की खुदाई के लिए निगम के अमले एक्सीवेटर और डंपर का दुरपयोग किए जाने का मामला भी सामने आया था! जिसको लेकर लंबे समय तक हंगामा मचा रहा. उस समय के निगम कमिश्नर रहे एमए हनीफी ने एक ड्राइवर को निलंबित कर इस मामले का पटाक्षेप कर दिया था!

पीएम मोदी के एक पेड़ माँ के नाम का ये हस्र, काट दिये हरे भरे पेड़

सड़क के बीचोबीच जिस जगह के डिवाइडर को दबंगई के साथ तोड़वाया गया वहां अभी भी निगम के केबल के बीच एक पेड़ की ठूंठ दिखाई दे रहा जिससे जाहिर हैं कि दबंगो को पीएम मोदी के एक पेड़ माँ के नाम के सन्देश तक का मान और भय नही है, तभी तो इस हरे भरे पेड़ तक कि बलि चढ़ा दी गई।

विनोद सोनी, सभापति नगर पालिक निगम, बिलासपुर

Author Profile

शैलेन्द्र पाण्डेय / संपादक / मोबाइल नंबर : 7000256145
शैलेन्द्र पाण्डेय / संपादक / मोबाइल नंबर : 7000256145
Latest entries