
बिलासपुर ,,, न्यायधानी बिलासपुर में प्रशासन नाम की चीज ही नहीं है, ऐसा लगने लगा है, जिनके पास पैसा है, रसूख है, वे कुछ भी कर सकते हैं!


और कर भी रहे है! ऐसा ही एक मामला व्यापार विहार स्मार्ट रोड से सामने आया है! रसूखदारों ने यहां होटल आनंदा इंपीरियल के सामने डिवाइडर को तोड़ डाला… ये निगम प्रशासन को खुली चुनौती नही है…तो और क्या हैं।


निगम प्रशासन ने महाराणा प्रताप चौक से लेकर एफसीआई गोडाउन मोड़ तक चौड़े स्मार्ट रोड और रोड के बीचोबीच डिवाइडर का निर्माण कराया ताकि कोई हादसा न हो. पर दबंगों ने दबंगई दिखलाते हुए, होटल के सामने के डिवाइडर पे लगे ग्रिल को हटवाकर डिवाइडर को ही ढ़हवा दिया…
साफ दिख रहा है! कि इससे केवल होटल को ही लाभ है! इससे पहले भी रिंग रोड 2 गौरव पथ में शराब भट्टी के सामने दबंगों ने डिवाइडर को ढ़हवा दिया था! जिसको लेकर पूर्व निगम कमिश्नर रानू साहू ने जिम्मेदार अफसरों और उन दबंगों की परेड करा दी थी इससे जाहिर है! कि दबंगों में निगम प्रशासन का खौफ ही नहीं है! निगम की संपत्ति को बार बार इस तरह से क्षति पहुचाने के बाद भी कभी कोई कार्रवाई दबंगों पर आज तक नहीं की गई…
तब हड़काया था, पूर्व मंत्री मूणत ने
करीब 10_12 साल पहले अग्रसेन चौक पर निगम के स्वागत द्वार को एक व्यवसायी ने कटवा कर दबंगई दिखाई थी! तब उस समय नगरीय प्रशासन मंत्री रहे राजेश मूणत ने व्यवसायी और निगम के अफसरों को जमकर फटकार लगाने के बाद कार्रवाई के निर्देश दिए थे! पर मामला दबंगों का होने के कारण उस समय के निगम प्रशासन ने हिम्मत नहीं जुटाई…
शुरू से विवादित रहा ये होटल
व्यापार विहार का ये होटल निर्माण के समय से ही विवादित रहा है! निर्माण के दौरान इस स्थल की पटाई और होटल के नींव की खुदाई के लिए निगम के अमले एक्सीवेटर और डंपर का दुरपयोग किए जाने का मामला भी सामने आया था! जिसको लेकर लंबे समय तक हंगामा मचा रहा. उस समय के निगम कमिश्नर रहे एमए हनीफी ने एक ड्राइवर को निलंबित कर इस मामले का पटाक्षेप कर दिया था!
पीएम मोदी के एक पेड़ माँ के नाम का ये हस्र, काट दिये हरे भरे पेड़

सड़क के बीचोबीच जिस जगह के डिवाइडर को दबंगई के साथ तोड़वाया गया वहां अभी भी निगम के केबल के बीच एक पेड़ की ठूंठ दिखाई दे रहा जिससे जाहिर हैं कि दबंगो को पीएम मोदी के एक पेड़ माँ के नाम के सन्देश तक का मान और भय नही है, तभी तो इस हरे भरे पेड़ तक कि बलि चढ़ा दी गई।
Author Profile

Latest entries
UncategorizedNovember 18, 2025जगन्नाथ मंगलम भी आया निगम के राडार पर, कुल 46 डिसमिल जमीन वाले भवन के मालिक पर सड़क की भूमि पर कब्जे का आरोप, अंतिम नोटिस के बाद सीमांकन और कार्रवाई का फ़ंडा
UncategorizedNovember 17, 2025लाला लाजपत राय सेजस के विज्ञान मेले में विद्यार्थियों ने प्रस्तुत किया जल विद्युत बांध, भूकंपमापी और ज्वालामुखी का मॉडल, गौरव अव्वल
UncategorizedNovember 17, 2025अरे बावा तो क्या इसी काम्प्लेक्स के लिए ज्वाली पुल वैकल्पिक रोड पर खेला जा रहा तोड़फोड़ का खेल, फिर भवन शाखा अधिकारी के उस बयान का क्या जिसमे उन्होंने इस रोड पर व्यवसायिक गतिविधि बन्द कराने किया था दावा
UncategorizedNovember 17, 2025लालबुझककड़ो के चक्कर में फंस गया सड़को का विकास…?, चलने को रोड नही ठोकवा रहे डिवाइडर

