ब्रेकिंग

वार्ड नंबर 40 के भाजपा पार्षद प्रत्याशी दुर्गा ने वार्ड को स्मार्ट वार्ड और सेंट्रल लाइब्रेरी के निर्माण का किया दावा

बिलासपुर। वार्ड नम्बर 40 महाराणा प्रताप नगर तेलीपारा के भाजपा के पार्षद प्रत्याशी दुर्गा सोनी ने कहा मतदाताओं का आशीर्वाद और स्नेह मिल रहा।
उन्होंने कहा कि उनके कार्यकाल में वार्ड में सीसीरोड नाली निर्माण और ज्वाली नाले के ऊपर स्लैब ढलवाकर वैकल्पिक रोड का निर्माण समेत अनेकों विकास कार्य हुए। कांग्रेस सरकार द्वारा फंड न देने के कारण रखरखाव के अभाव में जर्जर हो रहे। मतदाताओं ने साथ दिया तो वार्ड को स्मार्ट वार्ड बनवाने और वेटनरी हॉस्पिटल को अन्यत्र शिफ्ट करा इस परिसर में सेंट्रल लाइब्रेरी का निर्माण कराने उन्होंने दावा किया…

दुर्गा सोनी ,भाजपा पार्षद प्रत्याशी वार्ड नंबर 40 महाराणा प्रताप नगर तेलीपारा

Author Profile

शैलेन्द्र पाण्डेय / संपादक / मोबाइल नंबर : 7000256145
शैलेन्द्र पाण्डेय / संपादक / मोबाइल नंबर : 7000256145