

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में डबल इंजन की सरकार के बाद भी ये हाल है। जिले के सीएमएचओ के रिटायर्ड होने के बाद पिछले 24 दिनों से स्वास्थ्य महकमा सीएमएचओ विहीन है वहीं मेडिकल कालेज सिम्स में कुर्सी दौड़ जैसे हालात है तीन-तीन डीन हो गए है।
गत 30 सितम्बर को सीएमएचओ डॉ प्रभात श्रीवास्तव रिटायर्ड हो गए पर शासन ने इस पोस्ट के लिए 24 दिन बाद भी कोई पहल नही की। नतीजतन जिला 24 दिन से सीएमएचओ विहीन है स्टाफ इसलिए चिंतित है कि सीएमएचओ के हस्ताक्षर के बिना ऐंन दिवाली में उनका वेतन ही लटक जायेगा।

इधर सिम्स में मेरे 3-3 डीन जैसे हालात है। स्वस्थ्यमंत्री द्वारा डॉ कमल किशोर सहारे को हटाने के बाद उनकी जगह डॉ रमणेश मूर्ति सिम्स के डीन पदस्थ किए गए है। डीन डॉ मूर्ति ने अवकाश पर जाने से पूर्व डॉ अर्चना सिंह को डीन का प्रभार सौपा है। इधर मंगलवार को डॉ कमल सहारे हाईकोर्ट का आदेश लेकर फिर जवाईनिग के लिए सिम्स पहुच गए जिससे हाच पाच की स्थिति निर्मित हो गई है।

