
0वीडियो देख भड़के एसपी ने सभी को मिया लाइन हाजिर
0 गुंडे मवालियों से पुलिस वालों की दोस्ती आम शहरी को डंडा, बिगड़ रहा माहौल
बिलासपुर। अफसर कहते है अपराधियो में पुलिस का खौफ हो। आम आदमी पुलिस को अपना मददगार समझे पर हो उल्टा रहा। इसी का दुष्परिणाम है कि आदतन बदमाश की रतनपुर थाने के अंदर घुसकर गाली गलौच कर उपद्रव मचाने की हिम्मत हो गई। इस दौरान एक बेबस स्टाफ ने बदमाश की पूरी हरकत को अपने मोबाइल के कैमरे से कैद कर शोसल मीडिया में वायरल कर दिया। इससे भड़के एसपी रजनेश सिंह ने थानेदार समेत 6 पुलिस कर्मियों को लाइन अटैच कर दिया।
बताया जा रहा कि रविवार रात विक्की उर्फ विकास रावत नशे की हालत में रतनपुर थाना पहुंचा । उसने खुद के साथ मारपीट होने की बात कह एफआईआर दर्ज करने की मांग की । जब उसकी रिपोर्ट नही लिखी गई तो उसने टाने में मौजूद पुलिस कर्मियों से गाली गलौच करते हुए किसी परिचित से थाना प्रभारी को फोन कराने की धौंस भी दिखाई। जिसका वीडियो पुलिस विभाग के लिए बड़ी फजीहत बनकर सामने आई। पुलिस का कहना है कि वह खुद गिरा है जिससे उसके हाथ में चोट आई खून बह रहा था। मेडिकल करा उसे अस्पताल में भर्ती करा दिया ।
चरित्र सुधार पर देना होगा ध्यान
हकीकत ये है कि पुलिस के कुछ स्टाफ के द्वारा लगातार शराब व गांजा बिकवाने रेत वाहनों से उगाही और खुलेआम ओयो होटल संचालित करा अंधाधुंध अवैध कमाई व आरोपी अपराधियो व सटोरियों के साथ गलबइयाँ डाल पार्टी मनाने की बात सामने आती रही जिन पर समय रहते अंकुश लगाना होगा नही तो ऐसे पुलिस कर्मियों को पैसा देने वाले लोग थाने में आये दिन इसी तरह उत्पात मचा गाली गलौच करते रहेंगे।
ये हुए लाइन हाजिर
वायरल वीडियो देख भड़के एसपी रजनेश सिंह ने रतनपुर थाने के प्रभारी रजनीश सिंह, आरक्षक नंदकुमार यादव अजय भारद्वाज ,घनश्याम राठौर, दुर्गेश प्रजापति और राकेश आनंद को लाइन अटैच कर दिया।
आउटर के ओयो होटल चर्चा मे
ओयो होटलों में क्या चल रहा के8सी से छिपा नही है। कमाई के चक्कर मे कुछ पुलिस कर्मी खुलेआम ओयो होटल चला रहे है जहां उन्ही के संरक्षण में तमाम तरह की असंवैधानिक गतिविधिया संचालित हो रही है।

