ब्रेकिंग

पुलिस कस्टडी में युवक की मौत, आक्रोशित भीड़ ने कोतवाली में किया पथराव, पुलिस ने छोड़े आंसू गैस


0 कोतवाली परिसर में खड़े पुलिस वाहनों को भी बनाया निशाना की जमकर तोड़फोड़
0 चक्काजाम कर थाने के सामने जाम लगा कि पुलिस के खिलाफ नारेबाजी

बिलासपुर।छत्तीसगढ़ में गुरुवार को पुलिस कस्टडी में हुई युवक की मौत की खबर से आक्रोशित भीड़ ने थाने पर हमला कर दिया। तनाव की स्थिति के बाद पुलिस को आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े।
घटना गुरुवार को बलरामपुर के कोतवाली थाने की है। राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के चपरासी गुरुचरण मंडल की पत्नी दस दिन पहले लापता हो गई थी, गुरुचरण ने थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई थी।

पुलिस ने सन्देह पर पूछताछ के लिये उसे हिरासत में लिया था। सुबह हिरासत में उसकी मौत की खबर जैसे ही फैली थाने में भीड़ लग गई। बताया गया कि गुरुचरण ने बाथरूम में फांसी लगाकर आत्महत्या की है। इससे बिफरे लोग और कांग्रेस पार्टी से जुड़े लोग थाने के बाहर इकट्ठा होने लगे।

भीड़ ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और देखते ही देखते झड़प शुरू हो गई। गुस्साई भीड़ ने थाने पर पथराव करते हुए थाने के बाहर खड़े पुलिस वाहनों में तोड़फोड़ की माहौल उग्र होने पर पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े, लेकिन भीड़ पर इसका असर नहीं हुआ। इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने मुख्य सड़क पर चक्काजाम कर थाने के सामने जमकर हंगामा किया। मृतक के परिजनों ने भी न्यायिक जांच की मांग की।

Author Profile

शैलेन्द्र पाण्डेय / संपादक / मोबाइल नंबर : 7000256145
शैलेन्द्र पाण्डेय / संपादक / मोबाइल नंबर : 7000256145
Latest entries