
0 कारोबारियों का कहना रोज हजार रुपये कहा से दे दुकान खोलते ही आ जा रहे निगम वाले
0 पार्षद से भी हुई झड़प, व्यापारी बोले सामने रखते है डस्टबीन किस किस से झगड़े

बिलासपुर। प्रताप टाकीज के सामने शुक्रवार सुबह तब हंगामे की स्थिति निर्मित हो गई जब निगम का अमला दुकान खुलते ही सामने पड़े दो डिस्पोजल का 1000 रुपये जुर्माना काटने पहुँचा। पार्षद ने रसीद चेक किया तो 100-200 की रसीद काटी गई थी। लकी चंदन स्टोर्स के संचालक ने भी 200-500 तक देने की बात कही पर अमला नही माना। हंगामा होने पर अमला दुकान में तालाबंदी कर चले गया।
आक्रोशित व्यापारियों का कहना है कि वे टैक्स पटा रहे यूजर चार्ज का भुगतान कर रहे इसके बाद भी दुकान में सामने दो डिस्पोजल पड़े होने पर अमला 1000-1000 रुपए का रसीद काट रहा। सफाई का मामला है सख्ती होनी चाहिये पर इतना भी नही की व्यापारी कारोबार न कर सके। हमने पूछा कि भई जब दूसरे दुकानदारों से 100 और 200 रुपये की रसीद काट रहे तो उनसे 1000-1000 रुपये क्यो आखिर हम कहा से देंगे पार्षद राजेश दुसेजा ने भी निगम अमले की इस तरह के भेदभाव पूर्ण कार्रवाई का विरोध किया।
व्यापारियों का कहना है कि उन लोगो ने अपने संस्थानों के सामने डस्टबिन लगा रखा है ग्राहकों से डिस्पोजल और रैपर उसी में डालने कहते है। बाहर डालने पर वे खुद कचरे को उठाकर डस्टबिन में डालते है व्यापारी है लड़ नही सकते बोल ही सकते है। उसके बाद भी अपनी गलती स्वीकार कर सुबह सुबह जुर्माना भी देने तैयार है पर जुर्माने का नियम होगा किसी से 100-200 किसी से 1000 क्यो। निगम अमले की इस तरह की कार्रवाई से व्यवसायियों में आक्रोश है।
00
परवेज नाम के स्वछता पर्यवेक्षक द्वारा छोटे कारोबारियों से पैसा लेने की लगातार शिकायत आ रही थी। शुक्रवार को प्रताप टाकीज के कारोबारियों ने शिकायत की। वहां पहुँचा कहा गरीबो पर ही क्यो बड़े कारोबारियों पर कार्रवाई करिए। बहस भी हुई फिर दुकान सील कर चले गये व्यापारियों में आक्रोश है। शाम को व्यापारियों का प्रतिनिधि मंडल शाम को निगम आयुक्त से भेंट कर अपनी शिकायत दर्ज कराएंगा। उनसे समय ले लिया गया है।
राजेश दुसेजा
पार्षद जबड़ापारा सरकंडा

