
0सवाल देश के भविष्य का है…
0 दो तस्कर पकड़ाए काऱ से आये थे डिलिवरी देने

बिलासपुर। बिलासपुर पुलिस ने एक दिन में 31 लाख रुपये की नशीली दवाओं की खेप पकड़कर नागरिकों को चौका दिया। ये दवाइयां भावी पीढ़ी के नौजवानों और नाबालिगों को परोसने लाई जा रही ।अपराध बढ़ेंगे ये गम्भीर चिंता का विषय है पकड़ी गई ये बड़ी खेप पुलिस के लिए भी चुनौती से कम नहीं है। जरूरत इस बात की है कि नशे के कारोबार के इस चैन को तोड़ने सतत कार्रवाई की जाय ताकि ये युवा पीढ़ी तक न पहुच सके।
पुलिस कप्तान रजनेश सिंह ने बिलासा गुड़ी में मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने पिछले दिनों नशीली दवाइयों के कारोबार के मामले में कल्पना कुर्रे और एक नाबालिग बच्चे व सृष्टि कुर्रे को पकड़कर उनके बयान और मुखबिर की सूचना पर रायपुर निवासी विक्रान्त सरकार व रविशंकर मरकाम के सम्बंध में जानकारी जुटाई तभी पता चला कि दोनों फिर नशे की खेप यहां ठिकानों पर पहुचाने कार से शहर आये है। सूचना पर पुलिस ने आरोपी विक्रान्त सरकार और उसके साथी रविशंकर मरकाम को इलेक्ट्रिक चारपहिया वाहन सहित धरदबोचा। गाड़ी की तलाशी लेने पर करीब 31 लाख रुपये का नशीले इंजेक्शन के एम्प्युल और टेबलेट्स बरामद किए। इससे जहिर है कि रोज बाहर से लाखों रुपये की नशीली दवाएं यहां मंगवाकर खपाई जा रही। आरोपियों से 2 मोबाइल सेट भी बरामद किया है। आरोपी विक्रान्त सरकार व रविषंकर मरकाम को सिविल लाईन पुलिस ने अपराध क्रमांक 1004/24 धारा 21, 22 नारकोटिक्स एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों से नशीली दवाओं के इस कारोबार में संलिप्त लोगो उनके उनकी आर्थिक स्थिति नशे के अवैध कारोबार से अर्जित संपत्ति की जानकारी भी एकत्र की जा रही है।
ये हुई जब्त
0नशीले टैबलेट – 23648 कीमती करीब 20 लाख-रुपये
0नशीले इंजेक्शन- 2150 एम्प्युल कीमत -करीब 11 लाख रुपये।
0 इलेक्ट्राॅनिक कार – कीमती करीब 10 लाख रू।
0 आईफोन व 2 एण्ड्रायड फोन कीमती – करीब 1.5 लाख रुपये
सुझाव- हर घर मे युवा है-
0 अपने बच्चों की गतिविधियों पर नजर रखे।
0 उनके जेब चेक करे।
0 बच्चों को अकेले न छोड़े
0 बच्चों को तादात से ज्यादा पैसे न दे।
0 बच्चों के साथ रोज बैठने उनसे चर्चा करने और साथ भोजन करने प्रयास करे।

