0 गुजरात से पकड़े गए सभी 3 आरोपी
0 फर्जी सिम और बैंक खाते का उलयोग कर दे रहे खाता खाली

बिलासपुर। रेंज के साइबर पुलिस ने सोशल मीडिया पर स्टॉक मार्केट का फर्जी विज्ञापन पोस्ट कर अधिक लाभ का लालच दे व्यवसायी आनन्द अग्रवाल को 42 लाख का झटका देने वाले 3 आरोपियों को गुजरात से धरदबोचा।
पुलिस कप्तान रजनेश सिंह ने शुक्रवार को बिलासा गुड़ी में मीडिया से इसकी जानकारी साझा करते हुए बताया कि पीड़ित व्यवसायी आनंद ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उन्हें लगभग 42 लाख रूपये से अधिक का नुकसान हुआ है। शिकायत पर accu सायबर और बिलासपुर पुलिस की टीम ने इस मामले को सुलझाने
गुजरात के अहमदाबाद, मेहसाणा, और अन्य इलाकों में पांच दिनों तक सर्च ऑपरेशन चला स्थानीय पुलिस की मदद से मामले के 3 आरोपियो हितेश पटेल, मनीष पटेल और ठाकोर सचिन कुमार को धरदबोचा। पूछताछ में आरोपियों ने अपराध स्वीकार कर फर्जी सिम और बैंक खाते का उपयोग करके रकम निकालने की बात कही।
बताया जा रहा कि ये गिरोह स्टॉक मार्केट मे पैसे निवेश करने और पैसा दोगुना करने का लालच देकर कई लोगो अपने ठगी का शिकार बना लाखो रूपये की धोखाधड़ी को अंजाम दे चुके है ।

