0 अम्बेडकर होस्पिटल में चल रहा घायल का इलाज
0 पुलिस कर रहीं आरोपियो को तलाश

रायपुर. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सोमवार को सेंट्रल जेल के बाहर फिल्मी स्टाइल में दनादन गोली चलने से अफ़रा-तफरी मच गई.। गोलियों की आवाज से आसपास में दहशत फैल गई। वहां मौजूद लोगों ने आनन- फानन में घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया.।

मिली जानकारी के मुताबिक जिस युवक पर गोली चली वो आदतन बदमाश साहिल खान बताया जा रहा है. वह जेल से मुलाकात के बाद बाहर निकल रहा था. तभी उस पर 2 राउंड फायरिंग की गई. बताया जा रहा है कि गोली साहिल के गले में लगी है और फिलहाल उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही

अंबेडकर अस्पताल में उसका उपचार किया जा रहा।
मौकाए वारदात का मौका मुआयना कर पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही कि हमलावरों ने किधर से आदतन बदमाश पर फायरिंग की। वही घायल साहिल से भी जानने का प्रयास किया जा रहा कि उस पर किसने और क्यो हमला किया। पुलिस मामले को तहकीकात कर रही है।
Author Profile

Latest entries
BILASPURApril 20, 2025न्यायधानी में दवाई, डॉ सब फैल अपोलो भी आया राडार पर, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष के पुत्र ने कराया अपोलो प्रबन्धन और फर्जी डॉक्टर के खिलाफ एफआईआर
UncategorizedApril 19, 2025कांग्रेस ने पकड़ लिया अपोलो का पिंड, 2 मई को लिंगियाडीह हॉस्पिटल से कलेक्ट्रेट तक न्याययात्रा और आमसभा का ऐलान
BILASPURApril 19, 20254 करोड़ का जोरा तालाब रखरखाव के अभाव में मैला गड्ढा में तब्दील, आसपास के रहवासियों का मच्छर और बदबू से जीना हुआ मुहाल, मार्निंग वाकर मुँह में रुमाल बांध कर रहे वॉक
BILASPURApril 18, 2025इलेक्ट्रिक आटो चालको ने बिठा दिया शहर के ट्रफिक व्यवस्था का भट्टा, पूछ रहे लोग आईटीएमएस, ट्रैफिक औऱ क्षेत्रीय पुलिस के बावजूद क्यों है ये हाल, क्यो लग रहे जाम…..