ब्रेकिंग

इधर कानून व्यवस्था को लेकर कांग्रेस का प्रदेश व्यापी प्रदर्शन और इधर राजधनी रायपुर के सेंट्रल जेल के बाहर फिल्मी स्टाइल में दनादन फायरिंग कर आदतन बदमाश की हत्या का प्रयास

0 अम्बेडकर होस्पिटल में चल रहा घायल का इलाज
0 पुलिस कर रहीं आरोपियो को तलाश

रायपुर. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सोमवार को सेंट्रल जेल के बाहर फिल्मी स्टाइल में दनादन गोली चलने से अफ़रा-तफरी मच गई.। गोलियों की आवाज से आसपास में दहशत फैल गई। वहां मौजूद लोगों ने आनन- फानन में घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया.।

मिली जानकारी के मुताबिक जिस युवक पर गोली चली वो आदतन बदमाश साहिल खान बताया जा रहा है. वह जेल से मुलाकात के बाद बाहर निकल रहा था. तभी उस पर 2 राउंड फायरिंग की गई. बताया जा रहा है कि गोली साहिल के गले में लगी है और फिलहाल उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही

अंबेडकर अस्पताल में उसका उपचार किया जा रहा।
मौकाए वारदात का मौका मुआयना कर पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही कि हमलावरों ने किधर से आदतन बदमाश पर फायरिंग की। वही घायल साहिल से भी जानने का प्रयास किया जा रहा कि उस पर किसने और क्यो हमला किया। पुलिस मामले को तहकीकात कर रही है।

Author Profile

शैलेन्द्र पाण्डेय / संपादक / मोबाइल नंबर : 7000256145
शैलेन्द्र पाण्डेय / संपादक / मोबाइल नंबर : 7000256145
Latest entries