

रायपुर। छत्तीसगढ़ के बस्तर और दंतेवाड़ा जिले की सीमा पर स्थित बस्तानार घाट में मंगलवार को एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। सीआरपीएफ जवानों से भरी एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे बस में सवार कई जवान घायल हो गए। हादसा इतना भीषण था कि बस बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। घायलों की संख्या का अभी तक सटीक आंकड़ा नहीं मिला है, लेकिन प्रारंभिक रिपोर्ट्स के अनुसार, कई जवान गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
हादसे के तुरंत बाद कोडेनार थाना पुलिस और स्थानीय बचाव दल मौके पर पहुंचे। बचाव अभियान में तेजी से काम करते हुए घायलों को पास के अस्पताल में पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। प्रशासन ने घायलों की मदद के लिए हेल्थ सुविधाओं को अलर्ट पर रखा है।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, हादसा बस के अचानक ब्रेक फेल होने या चालक का नियंत्रण खोने के कारण हुआ हो सकता है, लेकिन इस बारे में आधिकारिक पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है। मामले की जांच के लिए विशेषज्ञों की एक टीम भी मौके पर भेजी गई है।
इस दुर्घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है, और स्थानीय लोगों ने भी बचाव कार्य में मदद की। मुख्यमंत्री और वरिष्ठ अधिकारियों ने हादसे पर चिंता जताई है और घायल जवानों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।

