

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के तारबाहर थाना क्षेत्र से फिर दिनदहाड़े मनेन्द्रगढ़ के एक युवक को अपहरण कर उससे मारपीट करने और उसके घरवालों को एक्सीडेंट की झूठी खनर दे ऑनलाइन रकम मंगाने का मामला सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक मनेन्द्रगढ़ निवासी मनोज कुमार गुरुवार दोपहर ट्रेन से उतरकर शहर की ओर आ रहा था! रास्ते मे 2 बाइक सवार युवक ने बाइक अड़ा रास्ता रोककर उससे गाली गलौज की और जबरिया उसे बाइक में बिठा कर रेलवे क्षेत्र के सुनसान इलाके के पान ठेले के पास ले गए। जहा दोनों ने मारपीट कर उसके घर का नंबर ले कॉल कर उसके एक्सीडेंट का हवाला दे 3500 रु ऑनलाइन मंगाया और मनोज को वही छोड़ कर भाग निकले! इसके बाद मनोज ने तारबहार थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई! प्रार्थी द्वारा बताए गए हुलिए और ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के डिटेल जरिये पुलिस ने सिरगिट्टी तिफरा निवासी करण साहू और नीतीश नायडू को गिरफ्तार कर लिया है।
अक्षय प्रमोद सभद्रा सीएसपी कोतवाली

