

बिलासपुर।आखिरकार निगम प्रशासन ने मोपका चौक पर पटवारी कार्यालय के लिए आरक्षित भूखंड पर 10 शटर वाले काम्प्लेक्स के दकानो को सील कर दीवार पर आधिपत्य नगर निगम बिलासपुर लिखवा दिया। पर किराया खाने वाले भाजपा के कद्दावर नेता के करीबी नेता का नाम सामने आने के कारण कार्रवाई से हाथ खड़े कर दिया।

निगम के जॉन क्रमांक 7 राजकिशोर नगर के जॉन कमिश्नर कह रहे कि ये दुकाने पंचायत काल मे बनी थी और जर्जर हो गई थी जिसका मरम्मत भी कराया गया।

आसपास के लोगो का कहना है तो फिर लेंटर किसने डलवाया शटर किसने लगवाई निगम प्रशासन ने या डंके की चोट पर किराया खाने वाले उस नेता ने। और तो और एक दुकान को 8 हजार रुपये मासिक पर लेने वाला किरायेदार भी इतना दहशत में है कि वह किसे किराया दे रहा था नही बता रहा है।
राकेश कुमार साहू, किरायेदार
आसपास के लोगो ने यह भी बताया कि नेताजी ने कुछ दकानो को किराए पर देने 50- 50 हजार की पगड़ी भी ले रखा है, अब किरायेदार पगड़ी के लिए दिए गये रकम के लिए नेताजी के चक्कर काट रहे और नेताजी है कि बैकफुट पर आने के बजाय किरायेदारों को पैसा वापस करने के बजाय भागे भागे फिर रहे।
एक दुकान में कथरी चद्दर
पीछे की एक दुकान भर में कथरी चादर बिछा मिला, यह बिछौना किसका है पूछे जाने पर आसपास के लोग वहां से चलते बने।
प्रवीण शर्मा, जोन कमिश्नर जोन क्रमांक 7 राजकिशोर नगर बिलासपुर

