
0 गत 3 दिसम्बर को विधायक के बयान से मचा था बवाल
0 पूछ रहे लोग मिलेगा कार्ड से इलाज की अब भी बेचना पड़ेगा जमीन जायजाद

बिलासपुर. बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला की साफ चेतावनी के बाद भी अपोलो ने अभी तक आयुष्मान योजना के तहत मरीजों का उपचार शुरू नहीं किया। एक बार फिर विधायक श्री शुक्ल ने कहा कि जमीन सरकार की बिल्डिंग एसईसीएल की और शर्तें अपोलो की यह नहीं चलेगा अपोलो को छत्तीसगढ के गंभीर बीमारियों से पीड़ित मरीजों का उपचार करना होगा।
गौरतलब है कि अपोलो प्रबंधन द्वारा आयुष्मान कार्ड से क्षेत्र की जनता का इलाज नही करने की मिल रही लगातार शिकायत के बाद गत 3 दिसम्बर को विधायक सुशांत शुक्ला अपोलो पहुचे थे। उन्होंने प्रबंधन के अफसरों की बैठक ले उनसे इसका कारण पूछा तो अपोलो प्रबंधन ने संतोषजनक जवाब नही दिया।

इससे बिफरे विधायक ने अपोलो प्रबंधक को दो टूक चेतावनी दी थी कि या तो केंद्र सरकार के आयुष्मान कार्ड से पीड़ितों का उपचार सुनिश्चित कराए या फिर भूमि भवन खाली कर दे।
अपोलो के खिलाफ इस आशय का सीधा बयान देकर चर्चा में आये सुशांत को जमकर वाहवाही मिली। पर विधायक की चेतावनी का अपोलो पर कुछ असर पड़ा हो ऐसा नही लग रहा ।
सीजीडीएनए न्यूज़ की टीम ने फिर शनिवार को इसी मुद्दे को लेकर विधायक श्री शुक्ला से चर्चा की सुनिए वे क्या कह रहे है…
000
सुशांत शुक्ला
विधायक, बेलतरा विधानसभा क्षेत्र

