
बिलासपुर . मंगला धुरीपारा वार्ड नम्बर 13 में अवैध शराब की बिक्री को लेकर जमकर हंगामा और मारपीट हुई। महिलाओ का आरोप है कि अवैध शराब का
विरोध करने पर आदि सिंगरौल, विजय ध्रुव और उनके साथियों ने उन्हें दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। पीड़ित महिलाएं ट्रैक्टर से सिविल लाइन थाना पहुचे जहां से उन्हें खदेड़ दिया गया इसके बाद इन महिलाओं ने थाने का घेराव कर प्रदर्शन किया और कार्रवाई की मांग को लेकर एसपी दफ्तर पहुच गए। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा पुलिस प्रशासन और आबकारी विभाग की जमकर फजीहत हो रही है।
नहिलाओ का आरोप है कि नशे का अवैध कारोबार करने वाले आरोपियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वे महिलाओं को भी पीट रहे। महिलाओ ने पुलिस और आबकारी विभाग पर मिली भगत का आरोप लगा जमकर हंगामा मचा आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए इस अवैध कारोबार पर लगाम लगा कानून व्यवस्था बनाये रखने की मांग की।
वायरल वीडियो से फिर फजीहत
पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिससे पुलिस प्रशासन और आबकारी विभाग की जमकर फजीहत हो रही।
नही सम्हल रहा विभाग
ऐसा लग रहा कि जिले के आबकारी अधिकारी से या तो विभाग नही सम्हल रहा या फिर सारा खेल अवैध शराब कारोबारियों से मिल रही चंडी से चल रहा। तभी तो लगातार दूसरे प्रदेशों और देशों की शराब बेचने का मामला लगातार सामने आया। आये दिन महुआ लहान और अवैध शराब जब्त हो रहे। देर रात तक बार और पब में शराब परोसी जा रही आये दिन न्यायधानी में के इन पब और बार से मारपीट की खबरे आ रही पर हो कुछ नही रहा। केवल और केवल खानापूर्ति की जा रही।
मुन्नी की तरह बदनाम हो गया विभाग
शहर का ऐसा कोई वार्ड कोई मोहल्ला नही जहां अवैध शराब न बेची जा रही। मनमानी कमाओ से अवैध शराब कारोबारी पुलिस और आबकारी महकमे को खुश कर खुलेआम रंगदारी और दबंगई दिखा रहे।
9 मौतों के बाद भी ये हाल
गत 8 से 10 फरवरी के बीच शहर से लगे ग्राम लोफंदी से जहरीली शराब से 9 मौतों का मामला सामने आने से हड़कम्प मच गया। पुलिस और प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुँच इन मौतों के सर्पदंश और अन्य कारण बता मामले को शांत करने प्रयास किया। कोनी पुलिस के मुताबिक पोस्टमार्टम और बिसरा रिपोर्ट अभी तक नही आई । लेकिन इस घटना और 9 मौतों के बाद भी कानून व्यवस्था का क्या और कैसा हाल है सब देख रहे।
जलवा आदतन बदमाशो का
जिन आरोपियों पर अवैध शराब बिकवाने और खुलेआम लाठी डंडे से पीटने के आरोप लग रहे, आरोप है कि वे आदतन बदमाश है, तो फिर वो कौन थे जिनकी झांकी दिखाई जा रही थी कि पुलिस गुंडे बदमाशो को चेतावनी दे रही रंग गुलाल लगाए जा रहे थे।

