ब्रेकिंग

लगातार धकेला रहा छत्तीसगढ़ के मन्त्रिमण्डल का विस्तार, सीएम के दिल्ली दौरे से फिर उड़ा हल्ला

0 सवा साल हों गये साय सरकार को
0 हरियाणा फार्मूले के हिसाब से छत्तीसगढ़ में भी 14 मंत्री हुए तो अभी रिक्त है 3 पद

बिलासपुर। जब जब मुख्यमंत्री। का दिल्ली दौरा होता है, मंत्री मण्डल विस्तार का हल्ला मच जाता है। सवा साल हो गये भाजपा की नई सरकार को अभी तक मंत्री मण्डल का विस्तार नही हो सका है। अभी प्रदेश में मुख्यमंत्री समेत 11 मंत्री है, और शेष 3 मंत्री पद के लिए आधा दर्जन दावेदार कतार में है ।

हाल ही में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय होलिकोत्सव के उपलक्ष्य में प्रधानमंत्री से भेंट करने दिल्ली रवाना हुए तो
फिर वही हल्ला मच गया। कौन कौन मंत्री बन रहे किसका तय है चर्चा होने लगी पर सीएम के वापस लौटने के बाद हमेशा की तरह फुग्गा फुट गया।पहले लोकसभा फिर निकाय और पंचायत चुनाव के कारण मन्त्रिमण्डल का विस्तार सवा साल तक टलता रहा। फिर विधानसभा सत्र शुरू होते ही विस्तार की चर्चा थी। अब प्रधानमंत्री के बिलासपुर आगमन तक फिर लटकने की बात सामने आ रही। दावेदार नेताओ और उनके करीबियों की नींद हराम है वे लगातार दावा कर रहे कि उनके भैया का 101 परसेंट मंत्री बनना तय है।
ये है दावेदार
दावेदारों में पूर्व मंत्री व नगर विधायक अमर अग्रवाल, बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक, दुर्ग विधायक गजेंद्र यादव, कुरूद विधायक व पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर, पूर्व मंत्री व विधायक राजेश मूणत और जगदलपुर विधायक व प्रदेश अध्यक्ष किरण देव सिंह का नाम चर्चा में है।
मार्ग दर्शक मण्डल, या मंत्री मण्डल
छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, राजस्थान फार्मूले को देखते हुए चर्चा इस बात की है कि पुराने नेताओ को मन्त्रिमण्डल में जगह मिलेगी या मार्गदर्शक मंडल में।
निगम मंडलों के लिए भी टकटकी
निगम मंडलो में नियुक्ति को लेकर भी चर्चा जोरो पर है। दावेदारो को दोहरी टकटकी लगानी पड़ रही। कि उनके भैया की नैया पार हुई तो उनका भी बेड़ापार होना तय है।

Author Profile

शैलेन्द्र पाण्डेय / संपादक / मोबाइल नंबर : 7000256145
शैलेन्द्र पाण्डेय / संपादक / मोबाइल नंबर : 7000256145
Latest entries