
बिलासपुर। न सड़ेगा न टूटेगा और न फूटेगा नगर निगम के वेल्डर कलाकार प्रदीप विश्वकर्मा ने अब गाड़ियों के पुराने टायरों से ऐसे ही गमले तैयार किये है। इसका उद्देश्य जनसामान्य को कबाड़ और अनुपयोगी सामान का सदुपयोग और स्वच्छता व पर्यावरण का संदेश देना है।

लकड़ी से लेकर प्लास्टिक के बाटलो और पुराने टायरों से अपनी कलाकारी का जलवा दिखाने वाले इस कलाकार प्रदीप ने गाड़ियों के पुराने टायरों की कटिंग और रंग रोगन कर ऐसा ही गमला तैयार किया है। आप खुद इन तस्वीरों को देखिए ऐसे टायरों से गमले तैयार किये जा रहे।

टायर से सूरजमुखी का फूल भी


वेस्ट टायरों से सनफ्लावर बनाने का काम अभी जारी है, जिसे टायर के ऊपरी हिस्से को काटकर निकाला गया है।
1
गमले की लागत 700 रुपये
कलाकार श्री विश्वकर्मा ने बताया कि 200 रुपये टायर 100 रुपये कलर और 300 रुपये मजदूरी मिलाकर 600 से 700 रुपये 1 गमले में खर्च आ रहा है, पर ये लाइफ टाइम है चार मंजिल भवन से नीचे फेकने और तोड़ने से भी नही टुटेगा।
गमले की ये कलाकृति नगर निगम प्रशसन के आदेश पर स्वच्छता सर्वेक्षण और गार्डनों की सजावट के लिए बनाये जा रहे है।
Author Profile

Latest entries
UncategorizedJuly 11, 2025फिर कार से बेरहमी से कुचलने से मासूम बछड़े की मौत और उसकी माँ का उसे चाटकर उठाने के प्रयास का करुण वीडियो वायरल, गौ सेवको ने वीडियो पेश कर सिटी कोतवाली में कराया एफआईआर
UncategorizedJuly 11, 2025बंदर के हाथ मे अस्तुरा जैसे हालात, युक्तियुक्तकरण के तहत 10 हजार स्कूलों को बंद कर 67 नई शराब दुकाने खोलने वाली सरकार का आर्डर कैंसल होने तक आप करेगी विरोध
UncategorizedJuly 11, 2025केंद्रीय राज्य मंत्री के काफिले को रोकने के मामले में तखतपुर पुलिस ने 12 छात्रों को किया गिरफ्तार, 5 वी से कॉलेज तक के छात्र है सभी, कांग्रेस ने कहा इस दमनकारी सरकार को जनता सिखायेगी सबक
UncategorizedJuly 11, 2025सेंट्रल जेल के सामने चाकू की नोंक पर हिंदूवादी गतिविधियों से दूर रहने की धमकी दे मा- बेटे से मारपीट, हिंदू संगठनों ने सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर घेरा सिविल लाइन
