
बिलासपुर । न्यायधानी के साइंस कॉलेज मैदान में फन फेयर की धूम मची है। यहाँ फीस टनल में रंग बिरंगी मछलियों के बीच रसिया की जलपरी, भूत बंगला, पानी मे चलने वाला मोटरबोट, सूंड, गर्दन हिलाते और चिंघाड़ते डिजीटल एनिमल हाउस जहाँ आकर्षण के मुख्य केंद्र हैं,

वही रंगीन लाइटों से जगमग आकर्षक झूले लाजवाब स्वाद वाले खाद्यान स्टाल व मनोरंजक कार्यक्रमो का भी पब्लिक आनन्द ले रही है। सर्वाधिक भीड़ रसियन जलपरी को देखने उमड़ रही जो शहर में पहली बार आया है।

बच्चों के स्कूल की छुट्टी के बाद साइंस कॉलेज का फन फेयर शहरवासियो के लिए मनोरंजन और तरह तरह के एडवेंचर के कारण सुर्खियां बटोर रहा है। लोग पहली बार नगर में आये रसियन जलपरी को देखने दूर- दूर से आ रहे है।

जलपरी गर्ल्स रसिया से आई है, जो रंग बिरंगी मछलियों के टनल के बीच पानी भरे शीशे के भारी भरकम पारदर्शी टैंक के अंदर शाम 6 बजे से रात 11 बजे तक मनमोहक कलाबाजियां दिखला रही है।
मेले का लुफ्त लेने पहुँचे लोग रसियन जलपरी और मेले को लेकर अपना अनुभव साझा कर शहरवासियों को सन्देश दे रहे कि एक बार अपने परिवार और बच्चों के साथ फनफेयर का अनुभव लेकर देखिये…
Author Profile

Latest entries
UncategorizedJune 14, 2025सकरी के पोड़ी धान खरीदी केंद्र में 63 लाख रुपये के धान की गफलत, संस्था प्रबंधक समेत 3 के खिलाफ अमानत में खयानत का मामला दर्ज
UncategorizedJune 13, 2025कार की टक्कर से घायल मासूम बच्ची को बिना किसी को सूचित किये ले गए इलाज कराने रास्ते मे हो गई मौत, शव को ठिकाने लगाने ले जाते बुजुर्ग पकड़ाया
BILASPURJune 13, 2025साबर की चोरी और सुई के जुर्माने की तर्ज पर कार्रवाई से नहीं रुकेगा रेत और अन्य खनिज का अवैध उत्खनन, रोज निकल रहा सैकड़ो हाइवा, कार्रवाई दिखा रहे 3-4 ट्रैक्टर
UncategorizedJune 13, 2025वेतन न मिलने से आक्रोशित एनएचएम कर्मचारियों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंप की वेतन दिलाने की मांग, नेताओ को भी दिलाया वायदा याद, दी आंदोलन की चेतावनी
