ब्रेकिंग

साइंस कॉलेज मैदान में फन फेयर की धूम, शहर में पहली बार आई रशियन जलपरी आकर्षण का प्रमुख केंद्र, पानी के अंदर शानदार कलाबाजियाँ देखने उमड़ रहा लोगो का हुजूम

बिलासपुर न्यायधानी के साइंस कॉलेज मैदान में फन फेयर की धूम मची है। यहाँ फीस टनल में रंग बिरंगी मछलियों के बीच रसिया की जलपरी, भूत बंगला, पानी मे चलने वाला मोटरबोट, सूंड, गर्दन हिलाते और चिंघाड़ते डिजीटल एनिमल हाउस जहाँ आकर्षण के मुख्य केंद्र हैं,

डिजीटल एनिमल हाउस

वही रंगीन लाइटों से जगमग आकर्षक झूले लाजवाब स्वाद वाले खाद्यान स्टाल व मनोरंजक कार्यक्रमो का भी पब्लिक आनन्द ले रही है। सर्वाधिक भीड़ रसियन जलपरी को देखने उमड़ रही जो शहर में पहली बार आया है।

रशियन जलपरी की शानदार कलाबाजी

बच्चों के स्कूल की छुट्टी के बाद साइंस कॉलेज का फन फेयर शहरवासियो के लिए मनोरंजन और तरह तरह के एडवेंचर के कारण सुर्खियां बटोर रहा है। लोग पहली बार नगर में आये रसियन जलपरी को देखने दूर- दूर से आ रहे है।

जलपरी गर्ल्स रसिया से आई है, जो रंग बिरंगी मछलियों के टनल के बीच पानी भरे शीशे के भारी भरकम पारदर्शी टैंक के अंदर शाम 6 बजे से रात 11 बजे तक मनमोहक कलाबाजियां दिखला रही है।


मेले का लुफ्त लेने पहुँचे लोग रसियन जलपरी और मेले को लेकर अपना अनुभव साझा कर शहरवासियों को सन्देश दे रहे कि एक बार अपने परिवार और बच्चों के साथ फनफेयर का अनुभव लेकर देखिये…

अंजलि तिवारी
मोहम्मद सलीम मेला संचालक

Author Profile

शैलेन्द्र पाण्डेय / संपादक / मोबाइल नंबर : 7000256145
शैलेन्द्र पाण्डेय / संपादक / मोबाइल नंबर : 7000256145
Latest entries