

बिलासपुर। मोपका में शहरी और गाँव गाँव मे गोठान है। 5 गौशालाएं है जिन्हें सालाना 78 लाख अनुदान दिया जा रहा फिर भी मवेशी सड़क पर पसरे है। सम्भायुक्त महादेव कावरे आफिस से चंद कदम दूर मुंगेली नाका चौक पहुँचे तो सड़क पर मबेशियो का झुंड बैठे देख भड़क गए। उन्होंने एसडीएम को तलब कर मवेशियों का उचित प्रबंध करने निर्देश दिए।

निगम का अमला रोज निकल।रहा हर जॉन से निकल रहा और गायों मो पकड़ने प्रयास कर रहा, लेकिन सड़को से मवेशियों की तादात कम होनेका नाम ले रही। हाईकोर्ट तक इसको लेकर नाराजगी जाहिर कर चुका तो इस रोड पर सुबह से लेकर रात तक काऊ कैचर लेकर अमला मवेशियों को पकडने लगा है।
संभागायुक्त महादेव कावरे गुरुवार शाम करीब 7 बजे सर्किट हाउस से लगे अपने कार्यालय से निकले तो सड़क पर मवेशियों के झुंड पसरा था इसके बाद उन्होंने सकरी से लेकर रिगरोड और नेहरू नगर तक का जायजा लिया जगह जगह सड़क पर पसरे मवेशियों के झुंड देखे।

जबकि मवेशियो को पकड़ने अभियान जारी बताया जा रहा। भड़के संभागायुक्त ने ज़िला प्रशासन और एसडीएम को कॉल कर नाराजगी जाहिर करते हुए मवेशी मालिको का पता लगा तत्काल एक्शन लेने और सम्बंधित क्षेत्र के व्यवसायियों की बैठक लेकर जन जागरूकता हेतु पहल करने निर्देश दिए।
बिना प्रशिक्षण पकड़ा रहे मवेशी
निगम प्रशासन ठेका कर्मियों से बिना किसी प्रशिक्षण के मवेशियों को पकड़वाने का काम करा रहा। सम्बवतः कोई ऐसा ठेका श्रमिक नही बचा है जो मवेशियों को पकड़ने के दौरान घायल न हुआ हो। गाय भैस बैल और सांड़ पकड़ने जैसा खतरनाक काम करने वालो को घायल होने पर दवा और मलहम देना तो दूर उन्हें 2-2,3-3 माह तक उनका पारिश्रमक तक नही दिया जा रहा। ये निर्धन युवा अपने और अपने परिवार और अपना पेट पालने के लिए जान को जोखिम में डालकर काम करने विवश है। पर सवाल यह उठ रहा कि यदि मवेशियों को पकड़ने के दौरान कोई बड़ी अनहोनी होती है तो आखिर इसका जिम्मेदार कौन होगा।
चौपाल ने भी बजा दी ताल
इसके पहले भी सड़क पर फिरने वाले मवेशियों के प्रबंधन के लिए मुख्यमार्ग से लगे गावो में चौपाल लगा जनजागरण कर मवेशी मालिको का पता लगा इनके उचित प्रबंधन का दावा किया गया पर ये दावा आज भी सड़क पर है।
मवेशी और नागरिक की जान खतरे में
सड़को पर खड़े या पसरे मवेशियो से टकरा कर आये दिन लोग घायल हो रहे काल के गाल में समा जा रहे। तो आये दिन वाहनों से टकरा और कुचलकर मवेशी घायल हो रहे मर रहे कोई देखने वाला नही।

