ब्रेकिंग

बिलासपुर का ‘इंटरनेशनल सुलभ’ बना बदनामी का ब्रांड, महिलाओं से 5-5 रुपए की उगाही, गंदगी के बीच लूट और व्यवस्था चौपट…

बिलासपुर,,,, शहर का सबसे व्यस्तम शनिचरी बाजार का सुलभ इंटरनेशनल मुन्नी से भी ज्यादा बदनाम हो गया है!

यहां महिलाओं से यूरिनल के उपयोग के लिए गंदगी के कारण सेपरेट जगह देने 5_5 रुपए की वसुली की जा रही है! पूरे परिशर मे गंदगी और अव्यवस्था को लेकर लगातार शिकायतें आ रही है! पर पता नहीं क्यों कुछ हो नहीं रहा है!


ये तस्वीरें और व्यथा शनिचरी के इस इंटरनेशनल सुलभ की है! जहां 2 हजार महिला कारोबारी और न जाने कितने उपभोक्ता प्रसाधन की समस्या से जूझ रहे है! और उनमें आक्रोश भी है! इनका आरोप है! कि सुलभ शौचायल में सफाई का अभाव है! और प्रसाधन के नाम पर लूट मची है!

बाइट,,, मीना कक्षवाहा
बाइट,,,  सुनीता कौशिक
बाइट,,, सुनीता सोनी

Author Profile

Santosh Shriwas
Latest entries