
0 दोनो तरफ लगी रही वाहनों की लंबी कतार, आधा दर्जन एम्बुलेंस को निकालने करनी पड़ी मशक्कत

0 ग्रामीणों ने कहा कई बार प्रशासन और नेताओं को सौप चुके ज्ञापन, थरहा लगाया, चुनाव का बहिष्कार किया फिर भी नही जागे जिम्मेदार

0 अफसरों से झड़प भी कहा चौकीदार सर नही करेंगे बात अफसर को बुलाइये
0 पुलिस और प्रशासन को झेलनी पड़ी मुसीबत, पूर्व सूचना के बाद भी पौन घण्टे देर से पहुचे pwd के अफसर

बिलासपुर। चुनाव बहिष्कार के बाद भी सोए पीडब्ल्यूडी के अफसरों को नींद से जगाने धूमा मानिकपुर ढेंका के ग्रामीणों को सोमवार को दर्री घाट नेशनल हाइवे को जाम कर प्रदर्शन करना पड़ा। लोक निर्माण विभाग के सुकमार अफसर ने पूर्व सूचना के बाद भी खुद मौके पर पहुचने के बजाय अपने स्टाफ को मौके पर भेज दिया। जिससे भड़के नागरिकों ने साफ कह दिया कि आप से बात नही होगी अफसर को बुलाये,और पुलिस व प्रशासन के अफसरों को भीड़ की खरी- खोटी सुननी पड़ी। आलम ये रहा कि एक नही दो- दो एम्बुलेंस फंसी रही। सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लगी रही।

पिछले 20 साल से सड़क बदहाल है, कलेक्टर, पीडब्ल्यूडी और नेताओं से तक नागरिकों और जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन सौंपा पर सड़क नही बनी। इससे नाराज ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने सड़क पर उतरकर ज्ञापन सौंपा और विधानसभा चुनाव का बहिष्कार भी किया वोट तक नही डाले, एसडीएम ने आश्वासन भी ढिया पर 3 गावो को जोड़ने वाले 6 किलोमीटर सड़क का नवीनीकरण 20 साल बाद भी नही हो सका।
आक्रोशित जनप्रतिनिधियों और इन 3 गावो ग्रामीणों ने 15 दिन पहले कलेक्टर एसएसपी को 15 दिन में सड़क निर्माण शुरू नही कराने पर नेशनल हाइवे में चक्काजाम करने अल्टीमेटम तक दिया इसके बाद भी अफसर नही जागे, नतीजतन 15 दिन बाद सोमवार को ग्रामीणों को चक्काजाम करना पड़ा और शासन- प्रशासन के खिलाफ हमारी मांगे पूरी करो सड़क बनवाओ का नारा लगाने सड़क पर उतरना पड़ा।
पब्लिक हुई हलाकान
इस चक्काजाम आंदोलन के चलते सुबह 10 बजे से सड़क कर दोनो ओर लगभग 3-4 किलोमीटर लम्बा जाम लगा रहा, उमस भरी गर्मी में वाहन चालक सवारी आमजन सब हलाकान हो जाम खुलने का इंतजार करते रहे।
आधा दर्जन एम्बुलेंस फंसी रही
इस चक्काजाम आंदोलन के कारण सड़क पर करीब आधा दर्जन एम्बुलेंस भी फंसी रही, नागरिकों और पुलिस ने किसी तरह एम्बुलेंस को जाम से बाहर निकलवाया।
: धान तक लगाए
20 साल से बदहाल सड़क की मरम्मत कर रहे ग्रामीणों ने पिछले साल गड़ढें और कीचड़ के बीच उतरकर धान का थरहा तक लगाया था तब भी अफसर नही जागे…
Author Profile

Latest entries
UncategorizedNovember 18, 2025जगन्नाथ मंगलम भी आया निगम के राडार पर, कुल 46 डिसमिल जमीन वाले भवन के मालिक पर सड़क की भूमि पर कब्जे का आरोप, अंतिम नोटिस के बाद सीमांकन और कार्रवाई का फ़ंडा
UncategorizedNovember 17, 2025लाला लाजपत राय सेजस के विज्ञान मेले में विद्यार्थियों ने प्रस्तुत किया जल विद्युत बांध, भूकंपमापी और ज्वालामुखी का मॉडल, गौरव अव्वल
UncategorizedNovember 17, 2025अरे बावा तो क्या इसी काम्प्लेक्स के लिए ज्वाली पुल वैकल्पिक रोड पर खेला जा रहा तोड़फोड़ का खेल, फिर भवन शाखा अधिकारी के उस बयान का क्या जिसमे उन्होंने इस रोड पर व्यवसायिक गतिविधि बन्द कराने किया था दावा
UncategorizedNovember 17, 2025लालबुझककड़ो के चक्कर में फंस गया सड़को का विकास…?, चलने को रोड नही ठोकवा रहे डिवाइडर

