ब्रेकिंग

जिस पार्टी के नेता गरीबो के चावल चोरी करने वालो को जेल भेजने मंच से भरते थे हुंकार, उनकी ही पार्टी के जिला उपाध्यक्ष का भाई पकड़ाया पिकअप लोड चावल के साथ…?


0 मामला सीपत थाने से महज 50 कदम  दूर का
0 ग्रामीणों ने नेता के भाई और चालक को पकड़कर किया पुलिस के हवाल

बिलासपुर। रेत के बाद सरकारी चावल का गोरखधंधा कुछ सफेद पोश नेताओ के लिए कमाई का बड़ा जरिया है। सीपत में पीडीएस के चावल को चोरी कर खुले बाजार में बेचने ले जा रहे भाजपा नेता के भाई को पिकअप समेत पकड़कर ग्रामीणों ने पुलिस के हवाले कर दिया।
पूरा मामला कांडीबाजी का है, दरअसल बुधवार शाम ग्रामीणों ने पीडीएस चावल से भरे पिकअप को थाना रोड के पास घेराबंदी कर पकड़ा गाड़ी में सैकड़ों क्विंटल पीडीएस का चावल लदा मिला।, जिसे बाजार में बेचने ले जाया जा रहा था।गाड़ी में ड्राइवर के साथ भाजपा नेता का भाई धनवंतरी भूषण कौशिक भी मौजूद था।
ग्रामीणों ने पिकअप समेत ड्राइवर और नेता के भाई को पकड़कर थाने में सौंप दिया। इसके बाद नेता के भाई को छुड़ाने नेताओ के फोन और दबाव का दौर देर रात तक चलता रहा लेकिन ग्रामीण भी देर रात तक थाने में ही डेरा डाले बैठे रहे।

चालानी कार्रवाई कांड में फजीहत झेल रही पुलिस ने भी हाथ खड़े कर दिया कि आप उच्चाधिकारियों से बात कर लीजिए। इसके बाद तय प्रक्रिया के तहत आगे की कार्रवाई के लिए प्रतिवेदन फ़ूड कंट्रोलर को भेज दिया गया। इस घटना ने सिस्टम और राजनीति पर कई सवाल खड़े कर दिये, अब सवाल यह उठ रहा कि क्या पार्टी के नेता चावल चोरी के आरोपी नेता के भाई को प्रश्रय देंगे, या वायदे के मुताबिक पार्टी की फजीहत कर रहे ऐसे लोगो पर सख्त कार्रवाई कर उन्हें जेल भेजने पहल करेगी। ताकि भविष्य में फिर कोई राशन दुकान संचालक गरीबों का हक मारने की हिम्मत न कर सके। क्योकि अब जनता की नज़र इस मामले पर है कि क्या कड़ी कार्रवाई होगी…? नेता के भाई को जेल का रास्ता दिखाया जाएगा या बचाने का खेल होगा…?

0000

ग्रामीणों की शिकायत पर थाने के सामने से गुजर रहे चावल लोड पिकअप को पकड़ा गया, जिसमे 60 बोरी चावल भरा था। गाड़ी में धनवंतरी भूषण कौशिक और ड्राइवर थे, चावल से भरी गाड़ी को थाने में खड़ी करा दिया है, दोनो को कागजी कार्रवाई कर छोड़ दिया गया और खाद्य नियंत्रक को आगे की कार्रवाई के लिए पूरे घटनाक्रम, गाड़ी समेत पकड़े गए चावल और आरोपियों के सम्बंध में प्रतिवेदन बनाकर भेज दिया गया है।


गोपाल सतपथी
थाना प्रभारी, सीपत

Author Profile

शैलेन्द्र पाण्डेय / संपादक / मोबाइल नंबर : 7000256145
शैलेन्द्र पाण्डेय / संपादक / मोबाइल नंबर : 7000256145
Latest entries