
0 मामला सीपत थाने से महज 50 कदम दूर का
0 ग्रामीणों ने नेता के भाई और चालक को पकड़कर किया पुलिस के हवाले


बिलासपुर। रेत के बाद सरकारी चावल का गोरखधंधा कुछ सफेद पोश नेताओ के लिए कमाई का बड़ा जरिया है। सीपत में पीडीएस के चावल को चोरी कर खुले बाजार में बेचने ले जा रहे भाजपा नेता के भाई को पिकअप समेत पकड़कर ग्रामीणों ने पुलिस के हवाले कर दिया।
पूरा मामला कांडीबाजी का है, दरअसल बुधवार शाम ग्रामीणों ने पीडीएस चावल से भरे पिकअप को थाना रोड के पास घेराबंदी कर पकड़ा गाड़ी में सैकड़ों क्विंटल पीडीएस का चावल लदा मिला।, जिसे बाजार में बेचने ले जाया जा रहा था।गाड़ी में ड्राइवर के साथ भाजपा नेता का भाई धनवंतरी भूषण कौशिक भी मौजूद था।
ग्रामीणों ने पिकअप समेत ड्राइवर और नेता के भाई को पकड़कर थाने में सौंप दिया। इसके बाद नेता के भाई को छुड़ाने नेताओ के फोन और दबाव का दौर देर रात तक चलता रहा लेकिन ग्रामीण भी देर रात तक थाने में ही डेरा डाले बैठे रहे।


चालानी कार्रवाई कांड में फजीहत झेल रही पुलिस ने भी हाथ खड़े कर दिया कि आप उच्चाधिकारियों से बात कर लीजिए। इसके बाद तय प्रक्रिया के तहत आगे की कार्रवाई के लिए प्रतिवेदन फ़ूड कंट्रोलर को भेज दिया गया। इस घटना ने सिस्टम और राजनीति पर कई सवाल खड़े कर दिये, अब सवाल यह उठ रहा कि क्या पार्टी के नेता चावल चोरी के आरोपी नेता के भाई को प्रश्रय देंगे, या वायदे के मुताबिक पार्टी की फजीहत कर रहे ऐसे लोगो पर सख्त कार्रवाई कर उन्हें जेल भेजने पहल करेगी। ताकि भविष्य में फिर कोई राशन दुकान संचालक गरीबों का हक मारने की हिम्मत न कर सके। क्योकि अब जनता की नज़र इस मामले पर है कि क्या कड़ी कार्रवाई होगी…? नेता के भाई को जेल का रास्ता दिखाया जाएगा या बचाने का खेल होगा…?
0000
ग्रामीणों की शिकायत पर थाने के सामने से गुजर रहे चावल लोड पिकअप को पकड़ा गया, जिसमे 60 बोरी चावल भरा था। गाड़ी में धनवंतरी भूषण कौशिक और ड्राइवर थे, चावल से भरी गाड़ी को थाने में खड़ी करा दिया है, दोनो को कागजी कार्रवाई कर छोड़ दिया गया और खाद्य नियंत्रक को आगे की कार्रवाई के लिए पूरे घटनाक्रम, गाड़ी समेत पकड़े गए चावल और आरोपियों के सम्बंध में प्रतिवेदन बनाकर भेज दिया गया है।
गोपाल सतपथी
थाना प्रभारी, सीपत
Author Profile

Latest entries
UncategorizedNovember 18, 2025जगन्नाथ मंगलम भी आया निगम के राडार पर, कुल 46 डिसमिल जमीन वाले भवन के मालिक पर सड़क की भूमि पर कब्जे का आरोप, अंतिम नोटिस के बाद सीमांकन और कार्रवाई का फ़ंडा
UncategorizedNovember 17, 2025लाला लाजपत राय सेजस के विज्ञान मेले में विद्यार्थियों ने प्रस्तुत किया जल विद्युत बांध, भूकंपमापी और ज्वालामुखी का मॉडल, गौरव अव्वल
UncategorizedNovember 17, 2025अरे बावा तो क्या इसी काम्प्लेक्स के लिए ज्वाली पुल वैकल्पिक रोड पर खेला जा रहा तोड़फोड़ का खेल, फिर भवन शाखा अधिकारी के उस बयान का क्या जिसमे उन्होंने इस रोड पर व्यवसायिक गतिविधि बन्द कराने किया था दावा
UncategorizedNovember 17, 2025लालबुझककड़ो के चक्कर में फंस गया सड़को का विकास…?, चलने को रोड नही ठोकवा रहे डिवाइडर

