ब्रेकिंग

वार्ड नंबर 5 की कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी गायत्री लक्ष्मीनाथ साहू ने कहा मतदाताओं का मिल रहा स्नेह और आशीर्वाद, सतत जारी रहेगा विकास

बिलासपुर। वार्ड नंबर 5 तिफरा खूबचंद बघेल नगर के कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी गायत्री लक्ष्मीनाथ साहू ने कहा कि उनके कार्यकाल में 17 करोड़ के विकास कार्य हुए है। कोरोनाकाल में मेरे परिवार ने जो जनसेवा की है वो भी पूरे क्षेत्र के नागरिकों ने देखा यही वजह है की मतदाताओं से भरपूर आशीर्वाद और स्नेह मिल रहा है।
उन्होंने कहा कि वार्ड में आबादी भूमि के पट्टे की मांग है। मैं वायदा तो नही करती पर इसके लिए पूरा प्रयास करूंगी। कांग्रेस शासनकाल में राजीव गांधी आश्रय योजना के तहत सर्वे भी कराया गया जिसे सत्ता परिवर्तन के बाद साय सरकार ने इसे रोक अब नजूल भूमि का स्वामित्व देने दांव खेला दिया जबकि तिफरा क्षेत्र में नजूल भूमि ही नही है।

Author Profile

शैलेन्द्र पाण्डेय / संपादक / मोबाइल नंबर : 7000256145
शैलेन्द्र पाण्डेय / संपादक / मोबाइल नंबर : 7000256145