ब्रेकिंग

कलमीटर माँ महामाया मंदिर में चैत्र नवरात्र की धूम, 231 मनोकामना ज्योत कलश से जगमगाया जगत- जननी का दरबार

बिलासपुर। रतनपुर के कलमीटार माँ महामाया मंदिर में चैत्र नवरात्र के प्रथम दिवस घटस्थापना कर पूजा अर्चना की गई। मंदिर परिसर के ज्योति कलश कक्ष और मंदिर में 231 मनोकामना ज्योतिकलश प्रज्ज्वलित किये गए है। इसके साथ ही दैनिक दुर्गाशप्तशती, श्रीमद्भागवत और देवीभागवत का नियमित पाठ दैनिक कन्याभोज अनुष्ठान किया जा रहा है। नवरात्र पर्व पर श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया गया है। कथा व्यास पं गंगोत्री कृष्ण नंदन पंडित भागवत प्रसाद चौबे, वृंदावन के पंडित श्री राम शुक्ला, उज्जैन के पंडित हरिकृष्ण तिवारी, प्रयागराज के पंडित देव प्रसाद चौबे, चित्रकूट के पुरोहित पंडित संदेश दुबे, पंडित अनुराग दुबे दमोह वाले और बनारस के पंडित योगेश दुबे मंत्रोच्चार के साथ पूजा अनुष्ठान करा रहे है।

अतिथि भवन और ज्योति कलश कक्ष के लिए दिया दान
कलमीटार माँ महामाया मंदिर में अंचल समेत प्रदेश भर के श्रद्धालुगण माता के दर्शन के लिए पहुँच रहे है, और श्रद्धानुसार विकास कार्यो के लिए संकल्प कर दान दे रहे है। सीमा पंकज भार्गव ने मंदिर परिसर में अतिथि भवन का
निर्माण कराने संकल्प लिया वही कुछ दानदाताओ ने ज्योतिकलश कक्ष के निर्माण के लिए श्रद्धानुसार राशि दान देने का संकल्प लिया। दिन भर के पूजा अनुष्ठान और भागवत कथा के बाद शाम को प्रतिदिन मातासेवा का आयोजन भी किया जा रहा है।


कांग्रेस नेता टाह ने भी टेका मत्था


चैत्र नवरात्र के प्रथम दिवस रविवार को कांग्रेस नेता अनिल टाह भी माँ महामाया दरबार कलमीटार मत्था टेकने पहुँचे, पुरोहितों ने मंत्रोच्चार के साथ उनसे पूजा अर्चना कराई।

Author Profile

शैलेन्द्र पाण्डेय / संपादक / मोबाइल नंबर : 7000256145
शैलेन्द्र पाण्डेय / संपादक / मोबाइल नंबर : 7000256145
Latest entries